MG GLOSTER SNOWSTORM: एक बार फिर से MG MOTORS ने TATA FORTUNER को जोरदार टक्कार देने की ठानी है. कर दिये है दो ऐसे LATEST वेरिंएट पेश जिससे देख हर कोई दंग रहे गया है। वैसे तो MG MOTORS अपने GOOD LOOKING फीचर्स और धामकेदार लुक की वजह से काफी FAMOUS है। और जब से SUV Gloster के दो नए वेरिंएट लॉन्च हुए है, तब से इसका नाम मार्कट में और भी ज्यादा बढ़ गया है। आपको बता दें की इसमें GLOSTER, SNOWSTORM, DESERT STORM के एडिशन भी पाए गए है। जैसा की आप जानतें है की इस समय MG MOTORS बेहद तरकी कर रहा है और लोगों को भी कंपनी का बनाया हुआ समान पसंद आ रहा है तो अब इन वेरिंएट के बारे में थोड़ा और विस्तार से जानेगें।
जानिए Gloster के इन नए वैरिंएट की भारत में कीमत…
अब इसके आगे हम जानेगें MG GLOSTER, SNOW STORM और DESERT STORM की कीमत के बारे में कि इस समय मार्कट में इसका क्या रेंज चल रहा है. तो आपको बता दें जो GLOSTER का स्टैंडर्ड वेरिएंट है उसकी कीमत इस समय 38.80 लाख रुपये है वो भी शुरुवाती तौर पर है, वहीं दूसरी तरफ SNOW STORM, DESERT STORM वेंरिएट की कीमत कुल 41 लाख रुपये है वो भी इसके पुराने शोरुम में है। यह तो पूरी जानकारी हो गई दोनों ही वेरिंएट के बारे में।
Gloster के वेरिएंट की जानकारी…
अब हम इन सारे वेरिएंट के बारे में जानेंगे- तो सबसे पहले
GLOSTER DESERT STORM – सबसे पहले तो GLOSTER DESERT FORM को गोल्डन कलर के आँप्शन में ही लाया गया है, और इसमें आपको काले रंग की हैडलाइट भी नजर आ जाऐगी। इन सब के आलावा भी एक नया ग्रिल और रेड ब्लैक कैलिप्स औरल एक अलॉय व्हील भी मिल जाऐगे। और इसका जो EXTERIOR DESIGN है। उसमें भी ORVM के साथ हैडलाइट्स और टेल लाइटस मोजूद है। गोल्डन और ब्लैक कलर कार के लुक को बहुत शानदार दिखा रहा है, जिससे कार देखने में काफी अच्छी लग रहीं है।
MG GLOSTER SNOWSTORM – इस गाड़ी का जो दमदार लुक है उसमें BLACK STORM पैटान नजर आता है। इसके अंदर white stech के साथ ब्लैक सीट्स भी दी गई है और इसके EXTERIOR की जो डिजाइन है इसका जो डुअलटन शेड है उसमें WHITE और BLACK रंग में डिजाइन किया गया है। इसका जो फ्रंट और रियर बंपर है उस पर रेड इसंर्ट दिया गया है इसका जो FRONT GRIL आँलय व्हील और रियर स्पोलियर ब्लैक शेड के साथ डिजाईन हुआ है।
- Biochemist 13 Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024
- 240 Apprentice Recruitment in Indian Oil Corporation: आवेदन की अंतिम तिथि 29-11-2024
- UIIC Administrative Officer 200 Vacancy: आवेदन की अंतिम तिथि 05-11-2024
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024: 90,000+ इंटर्नशिप के लिए आज से करें आवेदन!
- NLU से BA LLB के बाद अब LLM और PhD करने का मौका