Altroz Racer ने आते ही काट दिया बवाल, पीछे छूटी Hyundai की नई कार i20N

Altroz Racer New Variant

Altroz Racer: टाटा मोटर्स (कंपनी) साल में जब अपना कोई भी नया मॉडल लॉन्च करता है तो वो देशभर में तहलका मचा देता है। इसी के चलते टाटा मोटर्स लाया है एक नई और धामकेदार कार जिसका नाम है अल्ट्रोज रेसर। आपको बता दें की यह कार 7जून यानी आज ही के दिन मार्कट में लॉन्च हो चुकी है। और लॉन्च होने के बाद यह डिलरशिप पर भी आ चुकी है।

लेकिन इसकी कीमत बताने का निर्णय आज ही के दिन का था। सूञो के अनुसार ऐसा भी बताया जा रहा है, की शयाद यह नई कार (Hyundai) कीI 20N को सीधा डॉउन करेगी। चलिये इसके बारे में थोड़ी और जानकारी लेते है।

तीन रंगो में नजर आऐगी Altroz Racer…

अब इस पैरा में आपको बताऐगें की इस कार में आपको किस तरह के कलर मिलेगे तो इस कार में आपको तीन तरह के कलर देखने को मिलेगे (Orange, Gray, white) और यह जो तीन कलर है वह (Racing Stripes) के साथ दिखते है।

इस गाड़ी का जो( Orange) कलर है वो थोड़ा सा अलग दिखता है, और इसमें जो दो रंग आते है Black और Gray यह दो रंग उन लोगो के है जिन्हें गाड़ी का रंग सिंपल पसंद आता है।

Altroz Racer के नए वेरिंएटस…

Altroz Racer Variants – इस गाड़ी को तीन वेरिऐंट्स में सामने लाया गया है, जिनका नाम है R1, R2 और R3। देखा जाए तो इसके हर वेरिएंट को लोगों के बारे में ध्यान रखते हुए ही बनाया गया है। R1 में फीचर्स थोड़े ज्यादा होगे उसके मुकाबले में R2, R3 के पर्टस अलग तरह के होगें।

Altroz Racer Interior – अल्ट्रोज रेसर कार का Interior जो है, उसकी पूरी डिजाइन ब्लैक क्लर की है। जिसे केवल रेड और व्ईट रंग की धारियो से (Decorate) किया हुआ है। और इसी के साथ ही केंबियट लाइटिंग भी दी गई है जो आपके गाड़ी चलाने के (Experience) को और भी बेहतर करेगी।

इस नई गाड़ी के शानदार फीचर्स…

Altro Racer R1 Features – इसका जो शुरुवती वेरिएंट है यानी (R1) उसके अंदार आपको एक बहुत अलग सी ही (Quality) देखने को मिलेगी जैसे Projectors,  handlamps LED, DRLS, front fog lamps, 16 inch oil wheels भी है, और इसमें हारमन का 10.25 इंच फ्लोटिंग टचसक्रीन इंनफोटमेंट सिस्टम 4इंच का डिजिटल कल्सटर और Fully automatic temperature control भी मौजूद रहेगा।

Altfro Racer R2 Features – अल्ट्रोज रेसर R2 में कुछ अलग तरह के फीचर्स है जिनके wireless charger, voice command के साथ खुलने वाली सनरुफ, 7 इंच का (TFT) Digital instrument cluster, 360 डिग्री का शानदार कैमरा जिससे आपको गाड़ी का पूरा नजरा दिखेगा और Blind View Monitor भी शामिल रहेगें।

Altro Racer R3 Features – R3 में भी आपको दमदार फीचर्स मिल जाऐगे, क्योंकी यह इसका सबसे टॉप का मॉडल है जिसमें आपको व्यूरीफायर और आगे की सीटो मे हवा भी आती रहेगी IRA connected car platform भी मिल जाऐगा।

थोड़ी जानकारी Altroz Racer के इंजन के बारे में…

Altro Racer Engine – इस नई गाड़ी में लगभग 1.2 टर्बो पेट्रोल इंजन भी है जो की 120PS, 170 का NM का टार्क देता है 6 की स्पीड मेन्युअल भी देता है।

Scroll to Top