दमदार फीचर्स और इंजन के साथ तैयार हुई Tata Altroz Racer, जानें क्या है कीमत और कैसा है प्रदर्शन

दमदार फीचर्स और इंजन के साथ तैयार हुई Tata Altroz Racer, जानें क्या है कीमत और कैसा है प्रदर्शन

Tata Altroz Racer: TATA मोटर्स लोगों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ दी है। TATA जब भी अपनी गाड़िया लॉन्च करती है तो ग्राहकों की अलग ही खुशी दिखाई पड़ती है। क्योंकि उनके वाहनों की कीमत हर आम आदमी अदा कर सकता है।

अभी फिलहाल में TATA मोटर्स अल्ट्रोज को जब रिवील किया था,तो इस कार में पॉवरफुल इंजन की डिमांड थी।लेकिन टाटा मोटर्स ने iTurbo इंजन के साथ इस डिमांड को पूरा भी किया।आपको बता दें कि TATA Altroz Racer पूरी तरह से एक हॉट हैचबैक कार है। आइए जानते है क्या है इसके फीचर्स..

Altroz ​​racer Has Been Given a Sporty Look

TATA मोटर्स की Altroz Racer कार परफॉर्मेंस ओरिएंटेड है।रेसर को टाटा अल्ट्रोज की तरह पावरफुल तो बनाया ही गया है। साथ ही इसके लुक को अट्रैक्टिव बनाया गया है। आपको इस कार का लुक स्पोर्टियर और कई नए फीचर्स देखने को मिलेगा।

Powerful powertrain of Tata’s car

TATA के इस कार में 120 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है। वहीं Altroz ​​Racer में इससे 10 bhp की ज्यादा पावर और 30 Nm का ज्यादा टॉर्क मिलता है।

दमदार फीचर्स और इंजन के साथ तैयार हुई Tata Altroz Racer, जानें क्या है कीमत और कैसा है प्रदर्शन 1

Interior of Altroz ​​Racer

टाटा की इस कार इंटीरियर बेहद शानदार है आपको इसमें ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन गाड़ी को चलाने ने बेहतर महसूस करता है। आपको इसमें 360 डिग्री कैमरा भी मिलता है। इस कार में लगी वेंटिलेटेड सीट्स बाकी इस रेंज की गाड़ियों की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर हैं। इसमें आपको नई स्टियरिंग व्हील न्यू शिफ्टर भी देखने को मिलता है।

Altroz ​​Racer Features

Altroz Racer मार्केट में तबाही मचाने आई है। इसका स्पोर्टी लुक सभी को बहुत पसंद आ रहा है लेकिन इसमें लगा गियर बॉक्स कुछ अलग है जो इस कार के साथ मैच नहीं होता है। बता दें कि इस कार को आटोमेटिक DCA वेरिएंट के साथ लाया जा सकता है।ये वेरिएंट भी मार्केट में बहुत जल्दी आने वाला है।

Driving feel of Altroz ​​Racer

अगर आप इस गाड़ी का उसे रोज करेंगे तो आपको फर्क साफ पता चलेगा। आपको बाकी गाड़ियों की तरह इसमें कम थकान महसूस होगा।जो की इस कार की अच्छी बात है। दिखने के साथ साथ ये अपने फीचर्स को इस्तमाल बहुत अच्छे से करती है। iTurbo इंजन के साथ इस कार में कई फीचर्स दिए गए हैं।

Altroz Racer 2024 on Road Price

Tata Altroz Racer के तीन वेरिएंट मार्केट में हैं इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6,64,900 रुपये से शुरू है। आप इस कार को खरीद कर इसका आनंद ले सकते है।

Scroll to Top