Tata Altroz Racer: TATA मोटर्स लोगों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ दी है। TATA जब भी अपनी गाड़िया लॉन्च करती है तो ग्राहकों की अलग ही खुशी दिखाई पड़ती है। क्योंकि उनके वाहनों की कीमत हर आम आदमी अदा कर सकता है।
अभी फिलहाल में TATA मोटर्स अल्ट्रोज को जब रिवील किया था,तो इस कार में पॉवरफुल इंजन की डिमांड थी।लेकिन टाटा मोटर्स ने iTurbo इंजन के साथ इस डिमांड को पूरा भी किया।आपको बता दें कि TATA Altroz Racer पूरी तरह से एक हॉट हैचबैक कार है। आइए जानते है क्या है इसके फीचर्स..
Altroz racer Has Been Given a Sporty Look
TATA मोटर्स की Altroz Racer कार परफॉर्मेंस ओरिएंटेड है।रेसर को टाटा अल्ट्रोज की तरह पावरफुल तो बनाया ही गया है। साथ ही इसके लुक को अट्रैक्टिव बनाया गया है। आपको इस कार का लुक स्पोर्टियर और कई नए फीचर्स देखने को मिलेगा।
Powerful powertrain of Tata’s car
TATA के इस कार में 120 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है। वहीं Altroz Racer में इससे 10 bhp की ज्यादा पावर और 30 Nm का ज्यादा टॉर्क मिलता है।
Interior of Altroz Racer
टाटा की इस कार इंटीरियर बेहद शानदार है आपको इसमें ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन गाड़ी को चलाने ने बेहतर महसूस करता है। आपको इसमें 360 डिग्री कैमरा भी मिलता है। इस कार में लगी वेंटिलेटेड सीट्स बाकी इस रेंज की गाड़ियों की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर हैं। इसमें आपको नई स्टियरिंग व्हील न्यू शिफ्टर भी देखने को मिलता है।
Altroz Racer Features
Altroz Racer मार्केट में तबाही मचाने आई है। इसका स्पोर्टी लुक सभी को बहुत पसंद आ रहा है लेकिन इसमें लगा गियर बॉक्स कुछ अलग है जो इस कार के साथ मैच नहीं होता है। बता दें कि इस कार को आटोमेटिक DCA वेरिएंट के साथ लाया जा सकता है।ये वेरिएंट भी मार्केट में बहुत जल्दी आने वाला है।
Driving feel of Altroz Racer
अगर आप इस गाड़ी का उसे रोज करेंगे तो आपको फर्क साफ पता चलेगा। आपको बाकी गाड़ियों की तरह इसमें कम थकान महसूस होगा।जो की इस कार की अच्छी बात है। दिखने के साथ साथ ये अपने फीचर्स को इस्तमाल बहुत अच्छे से करती है। iTurbo इंजन के साथ इस कार में कई फीचर्स दिए गए हैं।
Altroz Racer 2024 on Road Price
Tata Altroz Racer के तीन वेरिएंट मार्केट में हैं इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6,64,900 रुपये से शुरू है। आप इस कार को खरीद कर इसका आनंद ले सकते है।
- बिजली मीटर रीडर पद के लिए निकली भर्ती, कानपुर में मिलेगी नियुक्ति अंतिम तिथि 06-01-2025
- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में 430 ट्रेनी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती DONE
- परिवहन निगम में 1658 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 05-01-2025
- Biochemist 13 Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024
- 240 Apprentice Recruitment in Indian Oil Corporation: आवेदन की अंतिम तिथि 29-11-2024