Pulsar N160 Top Speed के मामले में है सबसे आगे, Mileage भी है धांसू, जाने क्या है इस न्यू वेरिएंट की कीमत

Pulsar N160 Top Speed के मामले में है सबसे आगे, Mileage भी है धांसू, जाने क्या है इस न्यू वेरिएंट की कीमत

Pulsar N160: BAJAJ अपनी टू व्हीलर मोटरबाइक और स्कूटर के लिए जानी जाती है। साथ ही अपने बाइक को और भी शानदार बनाने के लिए उसने अपडेट भी करती रहती है। Bajaj अपनी फेमस बाइक Pulsar N160 के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है ये बाइक दिखने में बहुत अट्रैक्टिव है।

इससे बेहद शानदार लुक से साथ अपडेट किया गया है। Pulsar N160 में आपको बहुत एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ Bajaj कंपनी पल्सर बाइक के कई अपडेटेड वर्जन लेकर आई है। चलिए जानते है, कि नए बजाज के इन पल्सर मोटरसाइकलों में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं

Pulsar N160 Top Speed

Pulsar N160 Top Speed के मामले में है सबसे आगे, Mileage भी है धांसू, जाने क्या है इस न्यू वेरिएंट की कीमत 1

Bajaj कंपनी ने Pulsar 125, 150 और 220F के अपडेटेड वेरिएंट भी लेकर आई है जिसकी Top Speed 120Km प्रति घंटा है। लेकिन बात की जाए Pulsar N160 के न्यू वेरिएंट की तो इस बार कंपनी काफी तगड़े फीचर्स के साथ तैयार की है।

Pulsar N160 न्यू वेरिएंट में डिजिटल कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिया गया है। साथ ही ये बाइक लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।ये अपने दमदार फीचर्स के लिए ही जाना जा रहा है। इस नए बाइक में आपको 33 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क का फीचर दिया गया है।

वहीं, इस नए पल्सर में तीन ABS मोड रेन, रोड और ऑफ-रोड भी दिया गया है।

Pulsar 160cc Engine

Pulsar N160 Top Speed के मामले में है सबसे आगे, Mileage भी है धांसू, जाने क्या है इस न्यू वेरिएंट की कीमत 2

Pulsar 160 न्यू वेरिएंट में काफी अच्छे तरीके से अपडेट किया गया जिससे की इस न्यू बाइक को और भी ज्यादा मजबूती दी जा सके। इस बाइक में 164.82 cc ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 750 rpm पर 15.6 bhp का पावर जनरेट करता है। जो इस बाइक को और पावरफुल बनाता है।

इस बाइक के दोनों टायर में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है। जो आपके सेफ्टी के लिए काफी जरूरी है। ये डिस्क टायर डुअल-चैनल ABS है। साथ ही बाइक की रफ्तार काफी तेज है जिससे आप समय के अंदर आसानी से लंबी दूरी तय कर सकते है।

Pulsar N160 on Road Price

इस बाइक को चलने में आपको बहुत आनंद आने वाला है। और अगर आप काम कीमत में शानदार बाइक लेना चाहते है, तो जरूर इस बाइक को अपने घर का न्यू मेहमान बनाएं। इसकी कीमत मात्र 1,39,693 रूपए है। इस कीमत में आपको धमाके दार बाइक मिल रही है।

Bajaj Pulsar 125, 150 और 220F की खासियत

Pulsar N160 Top Speed के मामले में है सबसे आगे, Mileage भी है धांसू, जाने क्या है इस न्यू वेरिएंट की कीमत 3

कंपनी ने अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए अपने मोटरसाइकल में न्यू अपडेट्स करती रहती है, जिससे की कंपनी की बाइक चलाने वाले लोगों को समय समय पर उपदातेड वेरिएंट मिलता रहे।

अगर बात की जाए Pulsar 125 मोटरसाइकल की तो इसमें आपको कार्बन फाइबर-फिनिश सिंगल और स्प्लिट सीट दी गई है। बता दें कि तीनों गाड़ियों में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कंसोल, usb चार्जिंग और भी बहुत कुछ बॉडी ग्राफिक दिए गए है।

इनकी कीमत आपको 92,883 रुपये है, जबकि पल्सर 150 सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.14 लाख रुपये है। वहीं, पल्सर 220F के दाम की बात करें तो यह 1.41 लाख रुपये में आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी मूल्य दिल्ली शोरूम कीमत के अनुसार है।

Scroll to Top