Modern Look के साथ Renault Alpine A290 होने जा रही है लॉन्च, क्या यह होने वाली है हॉट – हैचबैक?

Modern Look  के साथ Renault Alpine A290 होने जा रही है लॉन्च

Renault Alpine A290: Renault ने अपनी नई electric कार Alpine A290 लेकर आया है। इस कार को बहुत दमदार फीचर्स और इंटीरियर के साथ तैयार किया गया है। A290 को प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में रखा गया है।

यह एक Electric हॉट – हैच बैक है। इसे जल्द ही कंपनी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। ऐसा सुनने में आ रहा है की इसे भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। अभी इसपर पूर्ण सहमति भी है। Renault में कार के बारे में पूरी जानकारी तो दे दी है लेकिन अभी तक कार के कीमत के बारे में कुछ भी कहा है।

आइए जानते हैं कि इस कार में क्या कुछ खास होने वाला है।

Alpine A290 Look

Renault Alpine A290 कार दिखने में बहुत अट्रैक्टिव है। इस कार में आपको बेहतरीन Interior भी देखने को मिलेगा। इस कार में आपको स्टाइलिश सीट देखने को मिलेगी,और इसमें X शेप में आपको हैडलाइट दिया गया है जो इस कार को और भी ज्यादा bold look दे रहा है।

इस कार के फ्रंट के दोनों तरफ से वर्टिकल वेंट के साथ एक लो-माउंटेड एयर इनटेक दिया गया है जिसकी वजह से सामने से देखने पर एक स्ली स्माइल के आकार जैसा दिखाई देता है। कार Side Panel से बाहर निकले फेंडर फ्लेयर्स के साथ अलग दिखाई देती है, जो इस कार के लुक में चार चांद लगा देती है।

Alpine A290 Range

Renault Apline A290 की माइलेज बहुत ही पावरफुल है। इसमें कार में आपको 4 ट्रिम ऑप्शन मिलेंगे जिन्हे अलग अलग दो पावर ब्रेकर में बांटा गया है।इसके GT और GT प्रीमियम में आगे की तरफ लगी इलेक्ट्रिक मोटर 174 bhp और 284 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, GTS और GT परफॉरमेंस में 215 bhp और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। आपकी जनकारिबके लिए बता दें कि कंपनी इस बात का दावा कर रही है की अगर आप एक बार कार को पूरा चार्ज करने के बाद आप उसे आराम से 380 किलोमीटर तक चला सकते है। ये कार माइलेज और फीचर्स दोनो में कमाल है।

Alpine A290 Power

यह कार तेज रफ्तार की होने वाली है। इसकी खास बात ये है की ये बहुत कम सेकंड के अंदर कई किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है,जैसे कार 6 सेकंड में 0 से 60 कम की रफ्तार पकड़ लेती है।साथ ही ये कार 215bhp की पावर पैदा करती है। इस कार में पावर फुल बैटरी लगाई गई है जो 52 kWh की है।

Alpine A290 Interior

जो आपको 380 किलोमीटर तक का रेंज देती है। Renault Alpine A290 EV में 19 इंच के टायर साइज दिए गए है। इसमें सीट बेल्ट रिमांइडर के फीचर के साथ भी आएगी। कार में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। कार में 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलेगा। कार के अगले हिस्से में चार्जिंग पॉइंट होगा, जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी।

Alpine A290 Cost

Renault Alpine A290 EV ko फिलहाल यूरोप में लॉन्च किया जा रहा है। साथ ही इस भारत में कुछ साल बाद लॉन्च करने के तैयारी की जा रही है। इस कार की कीमत के बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया जा रहा है लेकिन इस कार मुक्त सुनने में 34 लाख रूपये आ रहे है।।

Scroll to Top