Bike Stunts: स्टंट करने वालों को होगी 2 साल की कैद, साथ लगेगा ऐसा जुर्माना चुकाने में आ जाएगे लाले

Bike Stunt करने वालों को होगी 2 साल की कैद

Bike Stunts: स्टंट करने वालों को होगी 2 साल की कैद, साथ लगेगा ऐसा जुर्माना चुकाने में आ जाएगे लाले आज कल की Young Generation अपने Fun के लिए बाइक से कुछ भी करते है,और Social Media का प्रयोग करते हुए आपने लोगों को Bike Stuntsकरते हुए जरूर देखा होगा। बता दें कि अब जो भी अपने बाइक के साथ स्टंट करते हुए दिखाई देगा ,तो उसे सक्त सजा सुनाई जायेगी। बाइक से स्टंट या हाई स्पीड में चलाने से कितने लोगों की मौत हो जाती है।

Bike Stunts पर है कठोर नियम

सड़कों पर बाइक आज की जनरेशन तो ऐसे चलाते है जैसे की सांप रेंग रहा हो। उन लोगों को ना अपनी जान की चिंता होती है न दूसरी की। कभी कभार ऐसे लोग सड़क हादसे के शिकार भी हो जाते है।

इन हादसों रोकने के लिए कानून के तहत Bike Stunts करने वाले व्यक्ति पर जुर्माना के साथ उसपर कार्रवाई की जाएगी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खुली सड़क पर स्टंट करना अपराध माना जाता है। यह सभी दंडनीय श्रेणी में आता है।

जुर्माना सही सजा का है प्रावधान

भारत में लगभग सभी लोग गाड़ी चलाते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 1988 अधिनियम पारित किया गया था,जिसके तहत सभी गाड़ी चालक को इस अधिनियम का पालन करना होता है। जो भी लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं करते है।

उसे सजा दी जाती है। एक बात और है की जो यातायात के नियमों का पालन नहीं करते है उन्हे मोटरवाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत 10 हजार का जुर्माना लगता है। यह धारा उस समय भी लागू हो सकता है जब को फोन से बात या अन्य दूसरी डिवाइस का उपयोग कर रहा होगा।

दोषी को मिलती है 1 साल की सजा

इस अधिनियम में अगर आप तेज वाहन चलाते है या कोई Bike Stunts कर रहे है तो आप पर अलग अलग धाराओं में 25 हजार से 36 हजार रुपए तक का चालान कटा जाता है। अगर सड़क पर स्टंट करने से किसी को बहुत चोट या जान जाने खतरा होता है तब ऐसी स्थिति में दोषी पार 1 साल की सजा या 1000 रूपये का जुर्माना लगता है।

कई राज्यों में दी जाती हैं कठोर सजा

भारत के कुछ राज्यों में Bike Stunts करने पर सख्त सजा दी जाती है। देख जाए तो देश की राजधानी दिल्ली में स्टंट करने वालों को 2 साल की कैद या 10000 रूपये का जुर्माना लगता है। दूसरी ओर, महाराष्ट्र और यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में सड़क पर स्टंट करने वालों पर 40 हजार रुपये तक फाइन काटे जाते है।

Scroll to Top