EV Scooter Fire Accident: लोगों की पहली पसंद इलेक्ट्रिक बाइक बनती जा रही है। लेकिन हर व्यक्ति के मन में ये डर जरूर बना रहता है की कई electric bike में आग ना लग जाए, क्योंकि आए दिन electric bike को लेकर ऐसी खबर आती रहती है।
देश में इतनी गर्मी पड़ने के कारण आग लगने का खतरा और भी अधिक बढ़ गया है। चलिए जानते है कि कैसे इलेक्ट्रिक बाइक को आग से बचाया जा सकता है
Hero Xoom भारी पड़ रही है यह दो स्कूटर, जाने क्या है कारण
बाइक में आग लगने के कारण
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोग इसे बहुत शौक के साथ चलाना पसंद करते है।लेकिन उन्हें आग का भी डर सताता रहता है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये आग जरूरी नहीं है की गर्मी के कारण ही लगती है।
आग लगने के पीछे बहुत से वजह होते है। जैसे lithium ion batterie का अधिक गर्म होना इत्यादि।
बैटरी का तेज गर्म होना
भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा जो इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर मिल रहे है। उनमें से ज्यादातर में lithium ion batteries का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें flammable Electrolyte Fluid भरा रहता है। अगर ये ज्यादा गर्म हो जाता है तो बैटरी फट जाती है। बैटरी फटने के कारण बाइक ने आग लग जाता है।
अपनी EV में 4680 Battery लगाने को तैयार है यह Indian कंपनी, Tesle भी करती इस्तेमाल
बाइक को आग से कैसे बचाएं
E-Bikes को आग के खतरे से बचाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पडेगा। नीचे दिए गए स्टेप का फॉलो करके आप अपनी Electric Bike को आग के खतरे से आसानी से बचा सकते है।
सही पार्ट्स का करे प्रयोग
आग लगने के पीछे एक और वजह सामने आई है।अगर आप बाइक के खराब पार्ट्स को बार-बार ठीक कराकर इस्तेमाल करते है, तो ये पार्ट्स आपकी बैटरी पर बुरा असर डालती है। जिससे Short Circuit होने की आशंका रहती है। जब शॉर्ट सर्किट हो जाता है तो बाइक में बुरी तरह से आग लगना शुरू हो जाता है।
सही दुकान के साथ सभी चीजों के बारे में ले जानकारी
आप नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे, आपको उस जगह से बाइक लेना चाहिए जहा आपको विश्वास हो साथ ही वो डीलर आपको Quality Components के साथ में बाइक दें। जिससे आज लगने का खतरा कम हो, और आप जब भी electric bike लेते हैं तो दुकानदार से बैटरी पर मिलने वाली वारंटी के बारे में जरूर पूछे।
Bike Stunts: स्टंट करने वालों को होगी 2 साल की कैद, साथ लगेगा ऐसा जुर्माना चुकाने में आ जाएगे लाले
ओरिजिनल पार्ट्स का करें इस्तेमाल
अपनी बाइक को आग से बचाने के लिए आप उन्हीं सभी चीजों का प्रयोग करे, जो बाइक निर्माता कंपनी की तरफ से दिया गया हो, क्योंकि डुप्लिकेट पार्ट्स का इस्तेमाल आपकी बाइक और साथ ही आपको भी नुकसान पहुंचा सकता है। सबसे बड़ी बात दूसरे के चार्जर से कभी अपने बाइक को चार्ज ना करें और ना ही कभी दूसरी कम्पनी के बैटरी का इस्तेमाल करें।
चार्जिंग प्वाइंट्स का करें सही चुनाव
अपनी ई-बाइक्स को हमेशा Approved Charging Points से ही चार्ज करें। जानकारी के लिए बता दे कि बाइक को चार्ज करने से पहले ये जान लें आप ये जरूर जान ले की इस चार्जर प्वाइंट को सरकार की तरफ से मान्यता दी गई है या नहीं, इतना सब देखने के बाद ही करें।
- बिजली मीटर रीडर पद के लिए निकली भर्ती, कानपुर में मिलेगी नियुक्ति अंतिम तिथि 06-01-2025
- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में 430 ट्रेनी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती DONE
- परिवहन निगम में 1658 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 05-01-2025
- Biochemist 13 Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024
- 240 Apprentice Recruitment in Indian Oil Corporation: आवेदन की अंतिम तिथि 29-11-2024