Maruti Discount Card June 2024: Maruti Suzuki दे रही अपनी इन कारों पर धमाकेदार Discount, एक्सचेंज ऑफर भी है लागु

Maruti Discount Card June 2024

Maruti Discount Card June 2024: मारुति सुजुकी अपने शानदार कारों के लिए जानी जाती है। Swift भारत में सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है।इस कंपनी के कार लोगों को बेहद पसंद आते है,क्योंकि कंपनी समय समय पर कारों का अपडेट करती रहती है। Maruti Suzuki में आपने ग्राहकों को बेहतरीन कंफर्ट देने का काम करती है। इस कार की सबसे अच्छी खासियत ये है कि इसकी कीमतबजट में रहती है। Maruti Suzuki अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए समय समय कारों पर छूट देती है।

Maruti Suzuki की कारों पर मिल रहा धुंआधार छूट

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता वाली कंपनी Maruti Suzuki है। जिसका भारतीय बाजारों पर 40 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। जून के महीने पर मारुति के सभी कारों पर बंपर छूट मिल रही है, अगर आप भी कार लेने की सोच रहे है जून से बढ़िया और कोई महीना नहीं होगा। आइए बताते है की Maruti Suzuki अपनी किन कारों पर बंपर छूट दे रही है।

Maruti Wagon R June Discount

अपने बेहतरीन डिजाइन और शानदार इंटीरियर के लिए मारुति वैगन जानी जाती है। इसमें आपको माइलेज के साथ top speed भी मिलता है। मारुति कंपनी इस कार की कीमतों पर 65,000 रूपये का भरी डिस्काउंट दे रही है।

इसके सभी अलग अलग वेरिएंट भिन्न भिन्न छूट शामिल है जैस CNG, पेट्रोल मैनुअल और पेट्रोल AMT वेरिएंट के लिए क्रमशः 25,000 रुपये, 35,000 रुपये और 40,000 रुपये की नकद छूट है। बता दे की आप एक्सचेंज बोनस पर 20,000 रूपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर 5,000 रूपये भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते है।

Maruti Alto K10 Discount Offer

मारुति कंपनी की अभी तक सबसे ज्यादा किफायती मॉडल ऑल्टो पर जून महीने में ताबड़ तोड़ छूट दिया गया है। इसमें आपको 62,500 रूपये तक का डिस्काउंट मिल है। इस कार के मैनुअल वेरिएंट पर 40,000 और AMT वेरिएंट पर 45,000 और CNG वेरिएंट पर 25,000 रुपये की कैश छूट दे रहा है,और मारुति माइक्रो हैच के लिए 15हजार का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रहा है।

Maruti Eeco June Discount Price

मौजूदा पीवी बाज़ार में एकमात्र वैन, मारुति हर महीने ईको कार की अधिक संख्या बेचती है।इसमें आपको मारुति CNG पर 20,000 कैश छूट और पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रूपये का छूट मिल रहा है और अगर आप एक्सचेंज करते है तो उसके आपको 10,000 रूपये और अधिक मिलेंगे।

Discounts on Maruti S-presso, Celerio in June 2024

मारुति एस-प्रेस और सेलेरियो के सीएनजी, पेट्रोल मैनुअल और पेट्रोल एएमटी वेरिएंट पर क्रमश: 30,000 रुपये, 35,000 रुपये और 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, खरीदार एस-प्रेसो और सेलेरियो दोनों के लिए 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट पा सकते हैं।

Maruti Swift June Discount Price

Maruti Swift के मैनुअल और Amt वेरिएंट पर आपको 15,000 रुपये और 20,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। Swift के CNC ट्रिम पर कोई छूट नहीं है। हालांकि, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। आपको बता दें कि ये छूट केवल पुरानी Swift पर लागू हो रहा है।

Swift Dzire Car Offers

मारुति डिजायर के अलग अलग वेरिएंट पर विभिन्न छूट जारी किया जा रहा है । आपको बता दे मैनुअल वेरिएंट पर आपको 10,000 रूपये कैश और AMT पर 15 हजार कैश की छूट दी जा रही है।

Maruti Brezza Offers June 2024

मारुति ब्रेज़ा पर आपको कोई अधिक छूट नहीं मिलेगी इसमें केवल आपको 10,000 रूपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

Scroll to Top