Hyundai Tucson SUV का आने वाला वेरिएंट है सबसे धांसू, Price जानकर हो जाएंगे खुश

Hyundai Tucson SUV का आने वाला वेरिएंट है सबसे धांसू, Price जानकर हो जाएंगे खुश
Hyundai Tucson SUV 2024

Hyundai Tucson SUV 2024: भारत के बाजारों में दिन प्रतिदिन नई गाड़िया लॉन्च होती रहती है। वहीं बदलते समय के साथ बाजार में नई टेक्नोलॉजी की गाड़िया देखने को मिलते है। इस समय सबसे ज्यादा लेटेस्ट वर्जन में SUV गाड़ियों का चलन है।

आपको बता दें कि इस समय Hyundai अपनी कार Tucson को लॉन्च करने वाली है। इस कार के look में आपको बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं कार के रियर लाइट में भी बड़ा बदलाव किया गया है। ये दिखने में पहले से भी बोल्ड हो गई है।

इसमें सेफ्टी के साथ और कई फीचर्स पर काम किया गया है। ये कार लोगों को बेहद पसंद आने वाली है। चलिए जानते है SUV कार की क्या है खूबियां।

Hyundai Tucson SUV may be launched in 2024

Hyundai जो अपनी नई कार लॉन्च कर रही है, इसमें नंबर वन स्पीड के साथ दमदार माइलेज देखने को मिलेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की ये SUV कार नवंबर 2024 तक भारत में पेश कर दिया जाएगा।

इस कार की कीमत 29 लाख रूपये से लेकर 39 लाख रुपए तक की है। इसमें आपको बेहतरीन फ्रंट ग्रिल और बॉक्सी लुक देखने को मिलेगा। इस कार में अलॉय व्हील को शामिल किया गया है। ऐसे बताया जा रहा है कि कार के फ्रंट और रियर लाइट में बदलाव किया जा सकता है। इसमें आपको एक बड़ी सनरूफ मिलेगी जो सामान्य से काफी बड़ी होगी।

Hyundai Tucson Engine CC

कंपनी ने कार को अपडेट करने के लिए बहुत से बदलाव किए है लेकिन पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में आपको सबसे बेहतरीन इंजन मिलेगा जो 2.0 लीटर का रहेगा। इसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के पावर मिलेंगे।

जिसमे आपको हाई पिकअप के लिए कार के पेट्रोल वर्जन में 154bhp की पावर और 192 Nm का टॉर्क मिलेगा है, डीजल इंजन में 184bhp की पावर और 216 Nm का टॉर्क मिलता है।

वहीं इस कार में आपको हाई माइलेज के लिए 6 speed ट्रांसमिशन मिलता है। Hyundai Tucson सेगमेंट में Skoda Kodiaq, Jeep Meridian, Citroen C5 Aircross, और Volkswagen Tiguan जैसे गाड़ियों से मुकाबला कर सकती है।

Hyundai Tucson Interior

Hyundai Tucson SUV का आने वाला वेरिएंट है सबसे धांसू, Price जानकर हो जाएंगे खुश 1
Hyundai Tucson Interior

Hyundai Tucson माइलेज में तो शानदार है लेकिन फीचर्स में भी कम नहीं है। इस कार में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे।इसमें आपको डुअल टोन डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट और तीन-स्पोक ट्रेंडी लुक ,स्टीयरिंग व्हील इत्यादि है।

कार में डैशिंग कंट्रोल पैनल और इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। शानदार कार में 12.3 इंच का डिस्प्ले और अट्रैक्टिव गियर लीवर भी शामिल किया गया है।साथ ही इस कार में 360 degree रोटेट कैमरा भी मिल जाएगा।

TUCSON offers an improved and expanded range of SmartSense technologies

hyundai tucson suv safety has been taken care of
hyundai tucson suv safety has been taken care of

Hyundai Tucson को बहुत बारिकी के साथ बनाकर तैयार किया जा रहा है। कंपनी जब भी कोई कार लॉन्च करती है या कोई अपडेट्स लाती है तो अपने ग्राहकों के कम्फर्ट और सेफ्टी का पूरा ध्यान रखती है। इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए है।

जिससे किसी भी होने वाले दुर्घटना से आसानी से बच सकते है। ये कार बहुत ही कंफर्टेबल है।इसमें आपको उतनी थकावट नहीं होगी, बाकी कारों के मुकाबले। तो अगर आप कार लेने के बारे में सोच रहे है तो उसे जरूर खरीदें ,क्योंकि ये बेहतरीन फीचर्स के साथ बनकर तैयार हो रहा है।

Scroll to Top