Vehicle Insurance Claim क्यों होता है Reject? रखें इन बातों का ध्यान कंपनी नहीं कर पाएगी Reject

Vehicle Insurance Claim क्यों होता है Reject? रखें इन बातों का ध्यान कंपनी नहीं कर पाएगी Reject

Vehicle Insurance Claim: जितनी भारत में गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है उतनी ही सड़क हादसों की संख्या बढ़ गई है। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी को नुकसान होने पर उसे ठीक करने के लिए Insurance CLAIM करते है। कंपनी द्वारा CLAIM कभी स्वीकार कर लिया जाता है लेकिन कई बार CLAIM कंपनी स्वीकार नहीं करती है। किसी अन्य कारणों के चलते,तो चलिए जानते है किन कारणों की वजह से कंपनी द्वारा CLAIM नहीं दिया जाता है।

पुराना वाहन खरीदते समय रखें ध्यान

अकसर महंगी कार होने के कारण लोग सेकंड हैंड कार खरीदना पसंद करते है , लेकिन कभी कभी ऐसा होता कि पुरानी कार खरीदने के बाद कार के इंश्योरेंस में देर हो जाती है। इस बीच अगर कोई हादसा होता है। तो कंपनी के द्वारा CLAIM को रिजेक्ट कर दिया जाता है। पुरानी कार खरीदते समय हमेसा ध्यान देना चाहिए की इंश्योरेंस में देर ना हो। जिससे घटना होने पर आपके CLAIM को एक्सेप्ट कर लिया जाए।

लाइसेंस होना जरूरी

कार चलाने वाले व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस जरूर होना चाहिए। जिससे उस व्यक्ति के कार के बारे में जुड़ी सारी जानकारियों का पता लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि अगर किसी व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है या Expire हो गया है तो ऐसी स्थिति में कोई हादसा होने पर आपको कंपनी से कोई CLAIM नहीं मिलता है, क्योंकि कंपनी द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है। इसलिए हर वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

इस वजह से नहीं मिलता क्‍लेम

इंश्‍योरेंस ट्रांसफर या बिना वैध लाइसेंस के कार चलाने के अलावा कई और कारण भी होते हैं, जिनके कारण Insurance Claim को रिजेक्‍ट किया जा सकता है। इनमें प्रमुख कारण निजी कार को कमर्शियल कार की तरह उपयोग करने, अथॉरिटी को बिना बताए कार मोडिफाई करने और हादसा होने के बाद कंपनी को देरी से जानकारी देने के कारण भी जरूरत के समय इंश्‍योरेंस क्‍लेम को रिजेक्‍ट किया जा सकता है।

भूलकर भी ना करें ये काम

जब कम्पनी द्वारा इंश्योरेंस लाइसेंस को रिजेक्ट कर दिया जाता है तो इसके पीछे बहुत से कारण होते है जैसे फर्जीवाड़ा काम को लेकर क्लेम करना और भी होते है। कभी कभी कोई व्यक्ति छोटे छोटे नुकसान होने पर कम्पनी को क्लेम कर देते है।

जिससे क्लेम कंपनी को समस्या का सामना करना पड़ता है, और कुछ लोग फर्जी काम के चक्कर में छोटी छोटी बात पर गाड़ी Claim में भी डाल सकती है। इसलिए जरूरत पड़ने पर ही claim करना चाहिए।

Scroll to Top