Bajaj CNG Bike – 5 जुलाई को होने जा रही है लॉन्च, जाने क्या हो सकती है इसकी कीमत

Bajaj CNG Bike - 5 जुलाई को होने जा रही है लॉन्च, जाने क्या हो सकती है इसकी कीमत

BAJAJ CNG Bike: Two Wheeler मोटरबाइक के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है। BAJAJ काम कीमत में अच्छे Bike को लॉन्च करता है। आपको बता दें कि BAJAJ अपनी पहली CNG बाइक को लॉन्च कर रही है। BAJAJ अपनी बाइक लॉन्चिंग डेट के बारे में घोषणा कर दी है।

BAJAJ की ये बाइक दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल होगी। इससे पहले कभी कोई CNG बाइक दुनिया के किसी मार्केट में नहीं आई है। चलिए जानते है कब है बाइक लॉन्चिंग का डेट।

5 जुलाई को लॉन्च होगी पहली BAJAJ CNG Bike

BAJAJ दुनिया की इस पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को 5 जुलाई, 2024 को लॉन्च करने जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे की इस बाइक लॉन्चिंग में देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और BAJAJ ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज भी मौजूद रहेंगे।

BAJAJ CNG Bike में मिलेगा दो फ्यूल टैंक

BAJAJ की CNG Bike में आपको फ्लैट सिंगल सीट दिया गया है साथ ही इस बाइक में आपको डुअल फ्यूल टैंक लगा हुआ मिलेगा। जिसमे आपको एक CNG और दूसरा पेट्रोल के लिए दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि दोनों फ्यूल टैंक के बीच आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। इस बाइक की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लिए यह बात तो तय है कीमत तय करना कंपनी के लिए अहम कदम हो सकता है।

CNG बाइक में मिलते है शानदार फीचर्स

इस बाइक में आपको अभी तक का सबसे बेहतरीन फीचर्स और माइलेज मिलेगा। भारतीय बाजारों में जल्द लॉन्च होने वाली CNG bike धमाल मचा सकती है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली दुनिया की ये पहली CNG बाइक एक गेम-चेंजर भी साबित हो सकती है।

कंपनी ने इसका इंटरनली कोडनेम ब्रूजर (Bruzer) रखा था। बता दें कि बाइक को लॉन्च करते समय उसे कोई और दूसरा नाम दिया जा सकता है। वहीं BAJAJ का कहना है कि CNG मोटरसाइकिल पेट्रोल पर Running Cost को करीब 50 फीसदी तक कम कर देगी। इस पहली CNG Bike की रफ्तार सामान्य बाइक की तरह तेज है।

Two Wheeler का CNG में पहला कदम

BAJAJ की पहली CNG bike लॉन्च होने वाली है और वहीं BAJAJ ऑटो काफी लंबे समय से टू-व्हीलर्स बना रही है,और कंपनी थ्री मॉडल भी बाजार में उतारी हुई है। लेकिन ये पहली बार है की BAJAJ कंपनी भारत में पहली CNG दो पहिए मोटरसाइकल को लॉन्च करेगी,और भारत की पहली CNG Bike बनाने जा रही है। इसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Scroll to Top