BAJAJ CNG Bike: Two Wheeler मोटरबाइक के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है। BAJAJ काम कीमत में अच्छे Bike को लॉन्च करता है। आपको बता दें कि BAJAJ अपनी पहली CNG बाइक को लॉन्च कर रही है। BAJAJ अपनी बाइक लॉन्चिंग डेट के बारे में घोषणा कर दी है।
BAJAJ की ये बाइक दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल होगी। इससे पहले कभी कोई CNG बाइक दुनिया के किसी मार्केट में नहीं आई है। चलिए जानते है कब है बाइक लॉन्चिंग का डेट।
Vehicle Insurance Claim क्यों होता है Reject? रखें इन बातों का ध्यान कंपनी नहीं कर पाएगी Reject
5 जुलाई को लॉन्च होगी पहली BAJAJ CNG Bike
BAJAJ दुनिया की इस पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को 5 जुलाई, 2024 को लॉन्च करने जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे की इस बाइक लॉन्चिंग में देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और BAJAJ ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज भी मौजूद रहेंगे।
BAJAJ CNG Bike में मिलेगा दो फ्यूल टैंक
BAJAJ की CNG Bike में आपको फ्लैट सिंगल सीट दिया गया है साथ ही इस बाइक में आपको डुअल फ्यूल टैंक लगा हुआ मिलेगा। जिसमे आपको एक CNG और दूसरा पेट्रोल के लिए दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि दोनों फ्यूल टैंक के बीच आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। इस बाइक की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लिए यह बात तो तय है कीमत तय करना कंपनी के लिए अहम कदम हो सकता है।
CNG बाइक में मिलते है शानदार फीचर्स
इस बाइक में आपको अभी तक का सबसे बेहतरीन फीचर्स और माइलेज मिलेगा। भारतीय बाजारों में जल्द लॉन्च होने वाली CNG bike धमाल मचा सकती है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली दुनिया की ये पहली CNG बाइक एक गेम-चेंजर भी साबित हो सकती है।
कंपनी ने इसका इंटरनली कोडनेम ब्रूजर (Bruzer) रखा था। बता दें कि बाइक को लॉन्च करते समय उसे कोई और दूसरा नाम दिया जा सकता है। वहीं BAJAJ का कहना है कि CNG मोटरसाइकिल पेट्रोल पर Running Cost को करीब 50 फीसदी तक कम कर देगी। इस पहली CNG Bike की रफ्तार सामान्य बाइक की तरह तेज है।
Retro अंदाज में लॉन्च हुई Fiat Grande Panda 2024, क्या भारत के बाजारों में की जाएगी पेश
Two Wheeler का CNG में पहला कदम
BAJAJ की पहली CNG bike लॉन्च होने वाली है और वहीं BAJAJ ऑटो काफी लंबे समय से टू-व्हीलर्स बना रही है,और कंपनी थ्री मॉडल भी बाजार में उतारी हुई है। लेकिन ये पहली बार है की BAJAJ कंपनी भारत में पहली CNG दो पहिए मोटरसाइकल को लॉन्च करेगी,और भारत की पहली CNG Bike बनाने जा रही है। इसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है।
- बिजली मीटर रीडर पद के लिए निकली भर्ती, कानपुर में मिलेगी नियुक्ति अंतिम तिथि 06-01-2025
- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में 430 ट्रेनी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती DONE
- परिवहन निगम में 1658 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 05-01-2025
- Biochemist 13 Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024
- 240 Apprentice Recruitment in Indian Oil Corporation: आवेदन की अंतिम तिथि 29-11-2024