Kawasaki Ninja 650 Parallel Twin इंजन के साथ आ रही है बाजार में, भारत में रेसिंग के शौकीनों की है पहली पसंद

Kawasaki Ninja 650 दो इंजन के साथ आ रही है बाजार में, भारत में रेसिंग के शौकीनों की है पहली पसंद

Kawasaki Ninja 650: भारतीय बाजारों में अपने फीचर्स और माइलेज से धूम मचाने के बाद शानदार Kawasaki Ninja एक बार फिर नए अपडेट के साथ भारतीय बाजारों में लॉन्च होने वाली है। बता दे कि Kawasaki कंपनी इस वर्ष के अंत तक त्योहारी सीजन के दौरान निंजा 650 बाईक का अपडेट मॉडल को मार्केट में उतारने की योजना बना रही है। इस बार Kawasaki Ninja 650 को दो नए कलर के साथ लॉन्च किया जाएगा। चलिए जानते है क्या है Kawasaki Ninja 650 New मॉडल का फीचर्स और माइलेज

2025 Kawasaki Ninja 650 Features

Kawasaki कंपनी की मॉडल Ninja 650 की गिरती डिमांड के कारण इसमें नया अपडेट लाया गया है जिससे कि यह एक बार फिर लोगों की पहली पसंद बन जाये। अंगामी 2025 Ninja 650 बाइक में कमाल के फीचर्स शामिल किए गए है।

इस बाइक में 4.3-इंच TFT कलर इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, LED लाइटिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में सेफ्टी को लेकर ट्रैक्शन कंट्रोल, 3 राइडिंग मोड और ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा को भी शामिल गया है।

इसके अलावा इस बाइक में LED लाइटिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 4.3-इंच TFT कलर इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले इत्यादि कई फीचर्स जोड़े गए है। इसके फीचर्स लोगों को बहुत पसंद आने वाले है। यह बाइक में कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी।

जिसमें आपको कैंडी स्टील फर्नेस ऑरेंज, मेटालिक स्पार्क ब्लैक, मेटालिक रॉयल पर्पल और मेटैलिक मैट ओल्ड स्कूल ग्रीन, मेटालिक स्पार्क ब्लैक कलर देखने को मिलेगा।

2025 Kawasaki Ninja 650 Engine Specs

दमदार Kawasaki Ninja 650 में आपको बेहतरीन इंजन मिलता है जो इस बाइक के top speed को बढ़ाने में मदद करता है। इस बाइक के इंजन की बात करे तो नई Kawasaki Ninja 650cc, 4-stroke, parallel twin, DOHC, 8-valve, liquid cooled इंजन का प्रयोग किया गया है, और साथ में 8,000rpm पर 67.3bhp की पावर और 6,700rpm पर 65.76Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

Kawasaki न्यू मॉडल को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। जिससे पहले से भी अधिक ऑफ रूट पर परफॉर्म देने में सक्षम रहें

Kawasaki Ninja 650 Price

2025 Ninja 650 बाइक की कीमतों को लेकर अभी तक कंपनी से कोई ऐसी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन पुराने बाइक के मॉडल को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह 7.16 लाख रुपये से कही ज्यादा हो सकती है। 2025 निंजा 650 बाईक को 7.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया जा सकता है।

Scroll to Top