![200Km टॉप स्पीड वाली Nissan X-Trail जल्द आ रही है Creta से पंगा लेने, 1995cc का दमदार इंजन खड़ी चढाई पर नहीं होने देगा परेशानी 1 Nissan X-Trail 2024](https://uptak.co.in/wp-content/uploads/2024/06/Nissan-X-Trail-2024.webp)
Nissan X-Trail 2024 : NISSAN अपनी गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए वह भारत में नई धांसू कार को पेश करने की तैयारी में है। इस कार का नाम Nissan X-Trail है। इस कार में आपको सभी बेहतरीन फीचर्स और माइलेज मिलेंगे। यह एक प्रीमियम कार होने वाली है। इसे अगस्त 2024 में लॉन्च कर दिया जायेगा।यह एक 5 सीटर SUV कार होने वाली है। चलिए जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में!
Nissan X-Trail इंजन और परफॉर्मन्स
Nissan X-Trail इस कार में आपको सबसे दमदार इंजन देखने को मिलते है। इस कार में आपको 1995 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट और 1.5 लीटर इनलाइन थ्री-सिलेंडर का इंजन देखने को मिलने वाला है। यह X-TrailCVT यूनिट में भारत में पेश होने की उम्मीद है। इसके इंजन की मैक्स पावर 213PS की है और 330Nm का टॉर्क यह पैदा करता है। इस कार का एवरेज माइलेज 13.51-16.39 किलोमीटर पर लीटर होने वाला है, और यह 180 से 200 kmph का टॉप स्पीड देने वाली है।
Nissan X-Trail सेफ्टी फीचर्स
यह कार अभी तक की सबसे बेहतरीन कार रहने वाली है। इस कार को शानदार फीचर्स से बनाया गया है। इस कार में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें एयरबैग (दो आगे के लिए, एक साइड में चेस्ट और हेड प्रोटेक्शन के लिए और एक बीच में बैठने वालों के लिए), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ढलान पर स्पीड कंट्रोल, ऑटोमैटिक और भी आपको प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकता है।
Nissan X-Trail फीचर्स
यह कार बेहतरीन कार फीचर्स और कई सुविधाओं से भरपूर होने वाली है, इसमें आपको क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, रिमोट से खुलने-बंद होने वाला बूट लिड, गर्म और एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट्स, 10-स्पीकर वाला प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम और मनोरम सनरूफ, 12.3-इंच का टचस्क्रीन, 10.8-इंच का हेड-अप डिस्प्ले इत्यादि और सभी मिलने वाली है।
Nissan X-Trail कीमत और लॉन्च डेट
Nissan X-Trail काफी बेहतरीन फीचर्स में आती है, और इसकी बॉडी डिज़ाइन भी काफी स्टाइलिश और मॉडर्न है, इस कार की कीमत 26 से 32 लाख के बिच में होने की उम्मीद है। और यह इंडिया में August 2024 के महीने में लॉन्च होने वाली है।
- बिजली मीटर रीडर पद के लिए निकली भर्ती, कानपुर में मिलेगी नियुक्ति अंतिम तिथि 06-01-2025
- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में 430 ट्रेनी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती DONE
- परिवहन निगम में 1658 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 05-01-2025
- Biochemist 13 Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024
- 240 Apprentice Recruitment in Indian Oil Corporation: आवेदन की अंतिम तिथि 29-11-2024