![CBSE Board की परीक्षाओं को 2 बार करने की मिल गई मंजूरी, जनवरी और अप्रैल होगी आयोजित 1 CBSE Exam 2026](https://uptak.co.in/wp-content/uploads/2024/06/CBSE-Exam-2026.webp)
CBSE Board Exam 2026: CBSE बोर्ड कि तरफ से पढ़ रहें छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामनेआई है। बात दे कि 2025-26 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश भर के स्कूलों में 2 बार बोर्ड की परीक्षा कराने की अनुमति मिल गई है। वहीं 10 और 12 के छात्रों की एक बार जनवरी ने एग्जाम होगा और दूसरा अप्रैल में देना पड़ेगा। छात्र अपने अच्छे नंबर लाने के लिए दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकते है साथ ही उनमें से आए बेहतर नंबर को चुन भी सकता है।छात्र चाहें तो वे केवल एक ही सत्र की परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
पुराने सिलेबस के अनुसार होगा एग्जाम
2025-26 सत्र में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देश से सत्र 2025-26 में एग्जाम पुराने सिलेबस के आधार पर कराए जायेगा, क्योंकि किताबो को आने में दो साल का समय लगेगा।नयी किताबें आने के बाद सत्र 2026-27 से 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा की नई किताबें उपलब्ध हो जाएंगी।
JEE Main की तरह होंगे अब 2 एग्जाम
शिक्षा मंत्रालय की ओर से CBSE बोर्ड एग्जाम के लिए तीन विकल्प जारी किया गया है। जिसमे से 10 हजार से ज्यादा स्कूल की प्रिंसिपल्स ने तीसरे ऑप्शन को चुना है।जिसमे साल में दो बार 10 और 12 क्लास के बच्चों का बोर्ड एग्जाम होगा। बच्चे आपने मन के हिसाब से दोनों एग्जाम भी दे सकते है, नहीं तो केवल एक भी दे सकते है।
अगर बच्चे अपना रिजल्ट बेहतर बनाना चाहते हैं तो वह दोनों पेपर दे सकते है। इन दोनो में से आए अच्छे नंबर को चुन सकते है। मतलब इसे साफ पता चल रहा है कि JEE MAIN एग्जाम की तरह ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो सेशन में करवाया जाये और सभी छात्रों को इसमें शामिल होने की अनुमति मिले।