A Water Bottle Can Burn a Car – आप भी कार में रखते है पानी की बोतल तो हो जाए सावधान

A Water Bottle Can Burn a Car - आप भी कार में रखते है पानी की बोतल तो हो जाए सावधान

A Water Bottle Can Burn a Car – कार में पानी की बोतल रखना एक आम बात होती है। लोग अक्सर सफर में पानी का बोतल जरूर अपने पास रखते है। ताकि प्यास लगने पर पानी पी सके।लेकिन क्या आप जानते है कि 20 रूपये के पानी बोतल से कार में आग लगने के पूरी संभावना होती है।

थोड़ा सा भी लापरवाही करने से आपकी कार आग में तब्दील हो जायेगी। लेकिन आप सोच रहे है कि ये तो लिक्विड फॉर्म में होता है और पानी से आग कैसे लग सकती है। आइए बताते है कि प्लास्टिक के बोतल से आग कैसे लग जाती है।

आग लगने का कारण

बता दें कि जब प्लास्टिक के बॉटल पर सूर्य की रोशनी पड़ती है तब प्लास्टिक Magnifying Lens की तरह काम करने लगता हैं इस कारण कभी कभी कार के अंदर आग जाती है।

ऐसा तब होता है जब सूर्य की किरणे एक दम कार में सीधा आ रही हों और सीधा बोतल से होकर रोशनी गुजर रही हो तब वो बहुत पतली हो जाती है तब वो धीरे धीरे कार के लेदर अथवा निचे की सतह गर्म होकर जलने लगते है जैसे सीट कवर, डैशबोर्ड या अन्य चीजों।

आग लगने का कब होता है डर

कार में पानी की बोतल से आग लगने का खतरा खासतौर पर तब होता है जब कार एक दम तेज धूप में खड़ी हो,और सूर्य की रोशनी डायरेक्ट बोतल पर पड़ रही हो तो कार में आग लगने की पूरी आशंका जताई जाती है।

बचाव के तरीके

जब भी आप कार से बाहर आते है या आपका सफर खत्म हो गया है तो कार में से पानी का बॉटल निकल दे जिसे आग लगने का डर खत्म हो जाए। कार को हमेशा छाव में रखे क्यों की धूप में कार की बॉडी खराब भी हो जाती है। अगर आप इन नियमों का पालन करते है तो आप इन सभी समस्याओ से बच सकते है।

बॉटल रखे सही स्थान पर और ढक कर रखे

अगर आप पानी की बोतल कार में रखते भी है तो वहा रखा जाए जहा बॉटल रखने की जगह होती है जैसे डैशबोर्ड कार के दरवाजे के पास बनी जग में रख सकते है। लेकिन कार में बॉटल इधर उधर ना रखे।

कार में जब भी बॉटल रखे उसे ढक कर जरूर रखे ।जिससे पानी पर किसी भी प्रकार की रोशनी न पड़े। जब बॉटल पर सूर्य की रोशनी सीधी पड़ती है तो वह लेंस का काम करता है फिर बाद में कार में भयानक आग लग जाता है।

कार को छाया में पार्क करें

कोशिश करें कि अपनी कार को हमेशा छाया में पार्क करें। इससे कार के अंदर का तापमान भी कम रहेगा और आग लगने का खतरा भी कम होगा। कार की सुरक्षा करने के लिए आपको थोड़े कदम तो उठाने पड़ेंगे।

Scroll to Top