Table of Contents
Electric SUV Sale: यह जैसे हमारे भारत की परंपरा बन गई हो की दुनिया के हर अमीर इंसान को बड़ी ही गाड़ी में सफर करने की आदत हो चुकी हो. वहीं हम बात करे प्रदूषण की तो ऐसा कहा जा रहा है की सबसे ज्यादा प्रदूषण बड़ी गाड़ियो से ही होता है। खैर बड़ी गाड़ियो को सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है। पिछले साल लगभग एसयूवी की बिक्री दो करोड़ के आकड़े के पार हुई है।
SUV Sales Touched the Sky
साल 2023 में भारत के अदंर सड़को पर 36 करोड़ से भी ज्यादा SUV चल रही थी. ऐसा माना जा रहा है, की इनकी वजह से 100 करोड़ टन से ज्यादा(Carbon Oxide) उतपन्न हुई थी। देश के अदंर बढ़ते हुए प्रदूषण को देखकर लोगों में काफी चिंता बढ़ गई है वहीं दूसरी तरफ SUV गाड़ियो की ब्रिक्री ने आसमान छू लिया। अगर टोटल काउंट किया जाए तो 2023 में पूरे विश्व में जितनी भी गाड़िया बिकी थी तो उन्में SUV की गाड़ी की हिस्सेदारी पूरे 48 तक की थी।
SUV Sales Have Seen a Surge
यह तो एक अलग ही तरह का रिकॉड रहा है की भारत मे बड़ी गाड़ियो का सेल ज्यादा किया जा रहा है। और दूसरे देशो में SUV कार की ब्रिकी लगभग दो करोड़ के पार चली गई थी श्याद यह पहला मौका है जब SUV की कार ने कार बजार पर 50 फीसदी से भी ज्यादा पकड़ बना ली है, जो विकासशील देश है वहां भी इनकी डिमाड तेजा के साथ बढ़ रही है। आपको बता दें की आज दुनियाभर में हर दूसरी कार एसयूवी है, जिन्में केवल 4 या 5% इलैक्ट्रीक है।
Electric SUV Was Launched in 2023
साल 2023 में चलने वाली SUV का मुनाफा हुआ है जो आज सड़को पर तेजी से दौड़ रहीं है। उसकी बराबरी इल्कट्रीक कार के बराबर है। पिछले साल यानी 2023 में इल्कट्रीक कार के बहुत सारे मॉडल्स थे, इनमें से 60% SUV के अंतरगर्त आते है। जिससे हमे SUV को देखकर ऐसा लगता है जैसे भविष्य में इसके निर्माता और भी इलेक्ट्रीक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहें है।
Scientist’s prediction
(Scientist) का कहना है की पेट्रोल और डीजल से SUV कारों का प्रदूषण ज्यादा बढ़ गया है। जो की चिंता का कारण है SUV कार से प्रदूषण ज्यादा बढ़ रहा है वैसे तो एक बात है जैसे बड़ी गाड़ियाँ जगह भी ज्यादा लेती है जिनमें पार्किग की समस्या आती है।
- बिजली मीटर रीडर पद के लिए निकली भर्ती, कानपुर में मिलेगी नियुक्ति अंतिम तिथि 06-01-2025Electricity Meter Reader Vacancy कानपूर में बिजली विभाग द्वारा बिजली मीटर रीडर और बिलिंग व कैश कलेक्टर सहित विभिन्न सीधी भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। इस Vacancy के लिए आठवीं पास… Read more: बिजली मीटर रीडर पद के लिए निकली भर्ती, कानपुर में मिलेगी नियुक्ति अंतिम तिथि 06-01-2025
- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में 430 ट्रेनी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती DONEPGCIL Supervisor 430 Vacancy पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने 430 ट्रेनी सुपरवाइजर पदों के लिए 16 December तक अपनी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया कर रहा है। आवेदन शुरू हो चुके है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 16… Read more: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में 430 ट्रेनी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती DONE
- परिवहन निगम में 1658 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 05-01-2025Transport Corporation Helper 1658 Recruitment गुजरात ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने अपने ही विभाग में हेल्पर के 1658 ख़ाली पदों के लिए नयी वैकेंसी निकाली है। इसमें 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक की आयु के 10th पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। राज्य स्तर की… Read more: परिवहन निगम में 1658 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 05-01-2025
- Biochemist 13 Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024Rajasthan Medical Education Department 13 Biochemist Vacancy 2024 राजस्थान चिकित्सा शिक्षा विभाग ने Biochemist के 13 पदों पर भर्ती के लिए नया विज्ञापन निकाला है। इस भर्ती प्रक्रिया में अधिकतम 37 वर्ष तक की आयु वाले कैंडिडेट्स ही हिस्सा ले पाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि… Read more: Biochemist 13 Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024
- 240 Apprentice Recruitment in Indian Oil Corporation: आवेदन की अंतिम तिथि 29-11-2024240 Apprentice Recruitment in Indian Oil Corporation इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 240 अप्रेंटिस पदों पर 29 नवम्बर तक संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री धारी कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन मांगे है। इस भर्ती में अधिकतम 25 वर्षीया युवा अप्लाई कर सकते है। UPTak.co.in… Read more: 240 Apprentice Recruitment in Indian Oil Corporation: आवेदन की अंतिम तिथि 29-11-2024