SUV की बिक्री ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड, इलेक्ट्रिक SUV आ रही है लोगो को पसंद

SUV की बिक्री ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड, इलेक्ट्रिक SUV आ रही है लोगो को पसंद

Electric SUV Sale: यह जैसे हमारे भारत की परंपरा बन गई हो की दुनिया के हर अमीर इंसान को बड़ी ही गाड़ी में सफर करने की आदत हो चुकी हो. वहीं हम बात करे प्रदूषण की तो ऐसा कहा जा रहा है की सबसे ज्यादा प्रदूषण बड़ी गाड़ियो से ही होता है। खैर बड़ी गाड़ियो को सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है। पिछले साल लगभग एसयूवी की बिक्री दो करोड़ के आकड़े के पार हुई है।

SUV Sales Touched the Sky

साल 2023 में भारत के अदंर सड़को पर 36 करोड़ से भी ज्यादा SUV चल रही थी. ऐसा माना जा रहा है, की इनकी वजह से 100 करोड़ टन से ज्यादा(Carbon Oxide) उतपन्न हुई थी। देश के अदंर बढ़ते हुए प्रदूषण को देखकर लोगों में काफी चिंता बढ़ गई है वहीं दूसरी तरफ SUV गाड़ियो की ब्रिक्री ने आसमान छू लिया। अगर टोटल काउंट किया जाए तो 2023 में पूरे विश्व में जितनी भी गाड़िया बिकी थी तो उन्में SUV की गाड़ी की हिस्सेदारी पूरे 48 तक की थी।

SUV Sales Have Seen a Surge

यह तो एक अलग ही तरह का रिकॉड रहा है की भारत मे बड़ी गाड़ियो का सेल ज्यादा किया जा रहा है। और दूसरे देशो में SUV कार की ब्रिकी लगभग दो करोड़ के पार चली गई थी श्याद यह पहला मौका है जब SUV की कार ने कार बजार पर 50 फीसदी से भी ज्यादा पकड़ बना ली है, जो विकासशील देश है वहां भी इनकी डिमाड तेजा के साथ बढ़ रही है। आपको बता दें की आज दुनियाभर में हर दूसरी कार एसयूवी है, जिन्में केवल 4 या 5% इलैक्ट्रीक है।

Electric SUV Was Launched in 2023

साल 2023 में चलने वाली SUV का मुनाफा हुआ है जो आज सड़को पर तेजी से दौड़ रहीं है। उसकी बराबरी इल्कट्रीक कार के बराबर है। पिछले साल यानी 2023 में इल्कट्रीक कार के बहुत सारे मॉडल्स थे, इनमें से 60% SUV के अंतरगर्त आते है। जिससे हमे SUV को देखकर ऐसा लगता है जैसे भविष्य में इसके निर्माता और भी इलेक्ट्रीक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहें है।

Scientist’s prediction

(Scientist) का कहना है की पेट्रोल और डीजल से SUV कारों का प्रदूषण ज्यादा बढ़ गया है। जो की चिंता का कारण है SUV कार से प्रदूषण ज्यादा बढ़ रहा है वैसे तो एक बात है जैसे बड़ी गाड़ियाँ जगह भी ज्यादा लेती है जिनमें पार्किग की समस्या आती है।

Scroll to Top