Retro अंदाज में लॉन्च हुई Fiat Grande Panda 2024, क्या भारत के बाजारों में की जाएगी पेश

Retro अंदाज में लॉन्च हुई Fiat Grande Panda, क्या भारत के बाजारों में की जाएगी पेश

Fiat Grande Panda: Fiat ने अपनी चौथी जेनेरेशन पांडा (Panda) SUV की झलक दिखा दी है। ये ग्रांडे पांडा (Grande Panda) SUV कार पूरे RETRO LOOK में लॉन्च होने वाली है। यह SUV कार में आपको दो पावर ट्रेन का ऑप्शन दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह SUV कार ग्लोबल मार्केट में आने वाली है। चलिए जानते है इस SUV Panda कार के बारे में।

Fiat Grande Panda में क्या होगा खास

Fiat Grande Panda कार में पहले से ज्यादा मजबूत बनाई जाए है,इसमें अभी तक का सबसे तगड़ा माइलेज आप सभी को दिखेगा। Fiat पिछली कारों की तुलना में कुछ ज्यादा लंबी और बड़ी है। यह दिखने में सिट्रोन C3 की तरह है।

इस कार में पहले से ज्यादा इंटरियर और फीचर्स को शामिल किया गया है। FIAT कार में पिक्सल स्टाइल का हेडलाइट भी लगाया गया है जो पहले की पुरानी लिंगोट्टो फैक्ट्री से ली गई है।

पिछले कार की तुलना में बनी है 0.3 मीटर लंबी

Fiat ने अपने लुक को लेकर दावा किया है कि ये पहले की वेरिएंट से बेहतर परफॉर्म करेगा। इस कम्पनी का ये भी कहना है की ये पहले कार की तुलना में 0.3 मीटर लंबी है, अर्थात इस कार की कुल लंबाई 3.99 मीटर है। जो कि औसत 4.06 मीटर सेगमेंट के अंदर आती है।

Fiat अपने कार के इंटीरियर की काफी तारीफ कर रहा है।उसका कहना है कि इसका केबिन कंटेपररी अर्बन मोबिलिटी के लिए परफेक्ट है, हालाकि Fiat ने अभी अपने 5-सीटर केबिन की झलक नहीं दिखाई है।

कैसा है Fiat Grande Panda का पावरट्रेन

Fiat Grande Panda इस बार एक से ज्यादा पावर ट्रेन ऑप्शन के साथ बाजारों में आने वाली है।इसमें इंटरनेशनल स्पेक C3 का 200 किलोमीटर और 327 किलोमीटर का इलेक्ट्रिक सिस्टम और 100 hp की पावर देने वाला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है।जो इस कार को बेहरत स्पीड और रेंज देता है। इस कार की रफ्त्तार पहले से ज्यादा तेज होने वाली है।

क्या भारत में लॉन्च होगी Fiat Grande Panda

Fiat Grande Panda अपने शानदार रेट्रो लुक के साथ यूरोप में लॉन्च होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक इस बात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि FIAT भारत में भी लॉन्च होगी या नहीं।

Retro और बॉक्सी लुक में तैयार

कार का कुल डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा है,क्योंकि ये RETRO और बॉक्सी लुक के साथ बनाया गया है। इस कार के पीछे बड़े अक्षरों में FIAT लिखा हुआ है। इस बार के बारे में अभी उतना भी पता लगाया जा सका है क्योंकि अभी सिर्फ कार पर से पर्दा हटाया गया है। इसमें आपको स्टेलांटिस का STLA प्लेटफॉर्म पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी विकल्प दिया जा रहा है।

Scroll to Top