Honda CRF300 और CRF300L Rally Bikes लॉन्ग जंप की है माहिर, अब Off-Roading होगी और भी आसान

Honda CRF300 और CRF300L Rally Bikes लॉन्ग जंप की है माहिर

Honda CRF300: भारतीय बाजार में जल्द ही दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda अपनी दो धाकड़ बाइक्स CRF300 और CRF300L Rally Bikes को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये दोनो बाइक दिखने में काफी आक्रामक है।

ऐसा कहा जा रहा है की कंपनी दोनो मोटरसाइकिल को कंपलीट बिल्ट यूनिट रूट से भारत लाया जा सकता है। लेकिन अब तक कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च को लेकर कुछ भी कहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसे हाल ही में बैंगलोर में स्पॉट किया गया है। चलिए जानते है इस बाइक की खूबियों के बारे में..

CRF300 और CRF300L के बीच में क्या है अंतर

Honda CRF300 और CRF300L Rally Bikes लॉन्ग जंप की है माहिर 1

CRF300 और CRF300L Rally Honda की इन दोनों ही बाइक्स काफी शानदार है। इसमें इसमें सभी बेहतर चीजें मिलेंगी जो इस बाइक को बढ़िया बनाती है। इन बाइक्स में सस्पेंशन के लिए एक समान आगे अप-साइड डाउन फोर्क्स और पीछे Monoshock Unit को शामिल किया गया है।

बता दें कि ये दोनो बाइक ऑफ रोड मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ Off-Roading Tyres, हवा को काटने के लिए चोंच जैसा Front Mudguard, Bench Seat जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

वही इन दोनो वही इन दोनों बाइक के अंतर के बारे में बात कि एक रैली बाइक होने के कारण CRF300 रैली में सम्प गार्ड और टैंक एक्सटेंशन, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल सेटअप, एक ऊंचा हैंडलबार, लंबी विंडस्क्रीन, ड्यूल-LED हेडलाइट सेटअप जैसे फीचर्स मिलते हैं,लेकिन ये सारे फीचर्स होंडा CRF300L में शामिल नहीं किया गया है।

CRF300 and CRF300L Engine Specs

Honda CRF300 and CRF300L 3

Honda CRF300 और CRF300L रैली दोनों बाइक्स में आपको बढ़िया इंजन मिलता है। दोनो बाइक्स में आपको एक समान इंजन लगाया गया है। इनमें आपको और भी बहुत सी चीजें मिलती है जैसे 286cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है।

ये इंजन 27.3PS की पावर और 26.6Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता से लैस है। लेकिन अभी भी ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि और लाजवाब परफॉर्म के लिए इसमें 6 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

Honda CRF300 और CRF300L Rally Price

Honda CRF300 और CRF300L Rally Bikes लॉन्ग जंप की है माहिर 3

Honda CRF300 और CRF300L Rally Bikes की कीमत की बात करें तो Honda CRF300 को 4.55 लाख रुपये और CRF300L Rally को 5.18 लाख रुपये में लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार एथेनॉल पर चलने वाली सहारा 300 को भी 3 लाख रुपए तक में पेश की जा सकती है। और इस कीमत में आपको सबसे ज्यादा अच्छी बाइक्स मिल सकती है जिसने रफ्तार से लेकर माइलेज सब उम्दा दिखने वाला है।

Scroll to Top