
Honda Dio DLX: आप किसी बेहतरीन स्कूटर की तलाश में है,लेकिन आपके पास उतना बजट नहीं है की आप एक दमदार स्कूटर के सके पाए।तो हम आपके लिए एक ऐसा स्कूटर ले कर आए है।जिसमे आपको वो सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की एक स्मार्ट स्कूटर में देखने को मिलता है।
आपके पास अच्छा बजट नहीं है तो आप OLX वेबसाइट पर आपको Honda Dio DLX जो कि 2018 की मॉडल है। इस स्कूटर को Second hand में 25000 हजार रुपए में ले सकते है। इसलिए जल्दी आप इस वेबसाइट पर जाए और अपनी मन पसंद स्कूटर को कम कीमत में घर लाए।
25 हजार में ले जाए स्कूटर
होंडा मोटर्स (Honda Motors) की 2018 मॉडल Honda Dio DLX (Honda Dio DLX) को केवल ₹25,000 रूपये में इस स्कूटर को लिस्टेड किया गया है। साथ ही इस स्कूटर को कोलकाता लोकेशन से जोड़कर लिस्ट किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह स्कूटर अभी तक के 20 हजार किलोमीटर तक चला और इसकी कंडीशन बहुत अच्छी है।यह स्कूटर फर्स्ट ओनरशिप है।
55 किलोमीटर की धांसू माइलेज
वहीं, इस स्कूटर में आपको सबसे बेहतरीन रेंज देखने को मिलेगा जो इस स्कूटर को आज भी शानदार बनाने का काम करता है। इस स्कूटर के इंजन की बात करे तो इसमें 109.19 CC का इनका देखने को मिलेगा। जो 7.2PS की पावर और 8.91NM का आउटपुट जनरेट करने में सफल है। बता दें कि कंपनी ने इसके माइलेज को लेकर जानकारी दी है कि 1 लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर आराम से चलाया जा सकता है।
इंजन की कुल क्षमता 104 किलोग्राम हैं। बता दें तो सेकेंड हैंड में आपको सबसे बेहतरीन स्कूटर मिलने जा रहा है।इस डील को अपने हाथ से न जाने दे नही तो बाद में पछताना पड़ जायेगा।
- बिजली मीटर रीडर पद के लिए निकली भर्ती, कानपुर में मिलेगी नियुक्ति अंतिम तिथि 06-01-2025
- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में 430 ट्रेनी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती DONE
- परिवहन निगम में 1658 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 05-01-2025
- Biochemist 13 Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024
- 240 Apprentice Recruitment in Indian Oil Corporation: आवेदन की अंतिम तिथि 29-11-2024