Hyundai EV: भारत में एसयूवी क्रेटा को सबसे अधिक पसंद किया जाता है,क्योंकि इस कार में अभी तक का सबसे शानदार माइलेज और फीचर्स पाया जाता है।ये भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार है। इसके अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए अब उसे इलेक्ट्रिक में लाने के बारे में सोचा जा रहा है। कंपनी का मानना है कि इलेक्ट्रिक कार का भविष्य में भारत में काफी बेहतर है।
Hyundai Tucson SUV का आने वाला वेरिएंट है सबसे धांसू, Price जानकर हो जाएंगे खुश
चार EV गाड़िया होगी लॉन्च
ह्युंडई मोटर भारत में सबसे अधिक बिक्री के बाद सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है। अब Hyundai Creta भारत ने नई टेक्नोलॉजी के बारे में सोच रहे है। इस कंपनी को पूरी उम्मीद है ये Electric कार को सभी को बहुत पसंद आने वाली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी का दावा है की 2025 तक Hyundai Creta का Electric वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
इन बातों पर फोकस करेगी कंपनी
Hyundai Motor Bharat में इनिशनयल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) खोलने जा रही है, जिसके लिए SEBI के पास जमा किए गए डॉक्यूमेंट से पता चल रहा है Hyundai Motor India चालू वित्त वर्ष के तिमाही में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मॉडल लॉन्च का करने के बारे में सोच रही है, बता दें कि हाल ही में Hyundai ने ग्लोबल मार्केट के लिए अपनी अपकमिंग Inster EV का टीजर भी जारी किया है।
जिसे इस महीने के अंत में Busan International Motor Show में पेश किया जाएगा। लेकिन अभी तक भारत में EV के लॉन्च होने का दावा नहीं किया गया है।
EV की कीमत बढाने की कोशिश
कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर बहुत ही उत्सुक नजर आ रही है, और अपने मॉडल की कीमत की बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी सेल, बैटरी पैक, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइवट्रेन जैसे प्रमुख भागों के लिए स्थानीय उत्पादन क्षमताओं को सुरक्षित करने और स्थानीयकृत ईवी आपूर्ति सीरीज बनाने पर पूरा जोर से रही है।
बैटरी पैक के लिए आयात लागत कम होगी
Hyundai Motor India अपने EV बैटरी को एकत्रित करने के लिए Chennai Manufacturing Plant के एक हिस्से को Hyundai Motor कंपनी समूह की फर्म मोबिस को पट्टे पर दिया है, जिसे कंपनी को सप्लाई की जाएगी, बदले में बैटरी पैक के लिए आयात लागत कम हो जाएगी।
कंपनी का कहना है की हम बड़े पैमाने पर एक स्थानीय तौर पर कई इलेक्ट्रिक विक्रेताओं से मिलकर ईवी सप्लाई सीरीज को स्थानीय बनाने की पूरी कोशिश की जाती है।
Mahindra EV Car लॉन्चिंग के साथ अब भारत में ही बनाएगी EVs Battery
11 फास्ट चार्जिंग स्टेशन किया गया स्थापित
HMIL के द्वारा बताया गया की हमारी कंपनी बैटरी के उत्तपाद के लिए बहुत से रास्तों का तलाश कर रहे है। HMlL कंपनी का कहना है की एक मॉडल को शामिल करने से गाड़ियों में वृद्धि होगी इसके साथ बाजार का कवरेज भी बढ़ेगा। जिससे स्थानीय कंपनी को और भी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।
कीमत होने पर EV प्लेटफॉर्म खोला जाएगा जिससे लॉन्च होने वाली सभी EV गाड़ियों को चार्जिंग के लिए कोई समस्या नहीं होगी। जानकारी के लिए बता दें कि HMIL कम्पनी 31 मार्च, 2024 तक,भारत में 11 फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं।
- 140 किमी रेंज वाला Poise Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत और फीचर्स से जानिए इसकी खासियत
- MG Motors ने लॉन्च की MG Windsor EV, जानें इसके खास फीचर्स और कीमत
- 160km रेंज वाली Electric Bike! शानदार लुक्स और दमदार फीचर्स, जानें कीमत और डिटेल्स
- सिर्फ ₹500 देकर Yamaha की Electric Cycle लाएं घर, 80Km रेंज का भरोसा
- शो-रूम में मचा धमाल! सिंगल चार्ज में 180Km चलने वाली ये Electric Bike बिक रही है तेजी से, जानें- कीमत