New Maruti Suzuki Swift 2024: आप कार लेकर अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन हैचबैक की कारें हो सकती है। क्योंकि कम कीमत के साथ इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स और माइलेज मिलेगा। बता दें कि New Maruti Suzuki Swift अपने नए अंदाज के साथ सभी लोगों को आकर्षित करने आई है।ये बहुत से कारों को टक्कर देने के लिए तैयार है। चलिए जानते है क्या है इसकी खासियत।
शानदार फीचर्स
New Maruti Suzuki Swift के अंदर आपको कई फीचर्स देखने को मिल जायेगे। इस कार को शानदार बनाने के लिए इसमें बहुत फीचर्स जोड़े गए है। जिससे आज के समय के लोगों को कार चलाते वक्त कोई समस्या ना हो।
वैसे भी आज के समय के लोग चाहते है कि हम वाहन एक दम आरामदायक के साथ अच्छे फीचर्स भी चाहते है। जैसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 9 इंच। इस मारुति का इंटरफेस वही है जो आपको नए मारुति में देखने को मिलती है।
इंजन में बड़ा बदलाव हुआ है
नई जनरेशन Maruti Suzuki Swift में बहुत से बदलाव किए गए है। लेकिन सबसे बड़ा बदलाव उसके इंजन में किया गया है। कार निर्माता ने पुरानी k 12 के इंजन में Z सीरीज यूनिट के साथ समान 1.2-लीटर Displacement के साथ बदल दिया है।
Maruti Suzuki Swift ने वादा किया है कि इस कार में बेहरत माइलेज देने की पूरी कोशिश की गई है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ARAI माइलेज परीक्षणों के अनुसार, नई स्विफ्ट का ऑटोमैटिक वेरिएंट 25.75 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकता है
यह भी पढ़े: TVS Jupiter 110 बहुत जल्द भारतीय बाजार में करेगा एंट्री, स्कूटर में हैं कई बदलाव
आकर में नहीं है कोई बदलाव
नए इंजन के भी आपको कमियां देखने को मिलेगी। भले ही इंजन के आकर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये इंजन पहले जितना दमदार भी नही है। जो नया इंजन लगा है, वो 80 bhp की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। लेकिन ये लगभग 80 bhp का पावरफुल है। ऐसा कहा जा सकता है की इसमें बहुत छोटा सा बदलाव हुआ है।
इंटीरियर
यह Android Auto और Apple CarPlay दोनों के साथ काम करता है और आप इसे वायरलेस तरीके से जोड़ सकते है। मारूति सुजुकी स्विफ्ट में वायरलेस चार्जिंग पैड भी मिलेगा जो आज कल समान्य बात है।अन्य फीचर्स में 4.2-इंच का MID सेमी-डिजिटल डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 40 कनेक्टेड कार फीचर्स आदि भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े: BEE वाहन निर्माताओं को लगाई फटकार, भारत में होगी महंगी कार!
माइलेज
नई स्विफ्ट का ऑटोमैटिक वेरिएंट आपको अभी तक का सबसे बढ़िया माइलेज देगा। ये कार 125.75किलोमीटर /लीटर तक का माइलेज देखने को मिलेगा। इस कीमत में आपको सबसे दमदार माइलेज वाली कार मिलेगी।
इंजन
New Maruti Suzuki Swift में आपको सीरीज इंजन देखने को मिलेगा। इज नए इंजन में आपको 80bhp की पावर और 112NN का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम रहेगा। ये टॉर्क के मामले में समान है।
प्राइस
Maruti Suzuki ने नई स्विफ्ट की कीमत की बात की जाए तो यह आपको 6.50 लाख की पड़ेगी। और ये हुंडई ग्रैंड i10 NIOS और टाटा टियागो जैसी कारों को टक्कर देगी। बाकी कीमत के हिसाब से आपको बहुत शानदार कार मिलने वाली है।
- बिजली मीटर रीडर पद के लिए निकली भर्ती, कानपुर में मिलेगी नियुक्ति अंतिम तिथि 06-01-2025
- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में 430 ट्रेनी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती DONE
- परिवहन निगम में 1658 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 05-01-2025
- Biochemist 13 Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024
- 240 Apprentice Recruitment in Indian Oil Corporation: आवेदन की अंतिम तिथि 29-11-2024