Kawasaki Ninja 300 हुई Made in India, जानिए कितनी है इसकी Top Speed और Price

Kawasaki Ninja 300 हुई Made in India

Kawasaki Ninja 300 देश की सड़को पर धूम मचाते हुए दिखाई देती है। पहले की तरह आज भी यह लोगों को बहुत पसंद आती है। इस बाइक में TOP SPEED से लेकर आपको शानदार माइलेज मिल जायेगा। आपको बता दें जब पहली बार Kawasaki Ninja भारत में लॉन्च हुआ था, तब ये पूरी तरह विदेश में बनी बाइक थी।

लेकिन अब इस बाइक को भारत में ही बनाकर तैयार किया जा रहा है। कावासाकी निंजा 300 के MADE IN INDIA मॉडल को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानते है मॉडल में क्या हुआ है बदलाव।

Kawasaki Ninja 300 Colour Variants

Kawasaki Ninja 300 जो मेड इन इंडिया मॉडल के फीचर्स में बदलाव देखे गए है, लेकिन इसके मैकेनिकल पार्ट्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है। इस बार Kawasaki Ninja आपको नए कलर में देखने को मिलेगी। इसमें आपको 2 नए रंग मिलेगा जो कि एक Candy Lime Green and Metallic Moondust है। ये बाइक दिखने में बहुत bold look दे रही है।

Kawasaki Ninja 300 हुई Made in India 1

Kawasaki Ninja 300 Engine CC

Kawasaki Ninja एक पावरफुल बाइक होने के साथ इसमें आपको दमदार इंजन भी देखने को मिलेगा जिसमें हाई-रिवाइविंग 296 cc, पैरेलल ट्विन इंजन लगा है। इस बाइक में 11,000 rmp पर 39hp की पावर मिलती है, 11,000 rpm पर ही 26.1 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 780 mm की सीट भी मिल जायेगी।

Kawasaki Ninja 300 Fuel Tank Capacity

इस पावरफुल बाइक में 17-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे एक बार पेट्रोल भरलेने पर कई दिन तक इसे आराम से चला सकते है।अगर आप पैरेलल ट्विन इंजन के साथ बाइक खरीद रहे हैं, तो कावासाकी निंजा 300 को सबसे ज्यादा अफोर्डेबल बाइक्स में शामिल किया जा सकता है।

Kawasaki Ninja 300 Features

Kawasaki Ninja 300 के फीचर्स बेहद शानदार है। इसमें बहुत सी चीजें शामिल है जो बाइक को मजबूत बनाती है। Kawasaki bike में ड्यूल थ्रोटल वॉल्व लगे हैं, जो कि इंजन की परफॉर्मेंस को बेहतर करने का काम करते हैं। जनकारिब्के लिए बता दें कि इस बाइक में petal disk ब्रेक का प्रयोग किया गया है।

बाइक के गर्म होने से रोकने के लिए इसमें मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी का use किया गया है। बाइक आपको स्पॉर्टी look के साथ देखने को मिलेगी जो इस बाइक को और भी ज्यादा स्मार्ट बना देता है

Kawasaki Ninja 300 हुई Made in India 2

Kawasaki Ninja 300 Price in India

Kawasaki Ninja 300 जब 2010 के दशक में आई थी तब इसकी कीमत 3.50 लाख रूपये थी अब यही न्यू मॉडल के साथ इंडिया में बनकर इसकी कीमत 3.43 लाख रूपये है।

Scroll to Top