Keep These 5 Things in Mind: देश में बहुत ही जल्द मानसून दस्तक देने वाला है। बारिश के वजह से बहुत सड़क हादसे होते है। इसलिए बारिश के मौसम में वहां धीरे धीरे चलाना चाहिए,लेकिन वाहन चालकों के लिए ये बहुत मुस्किल का काम होता है,क्योंकि कार ड्राइवर बारिश में अच्छे से ड्राइव नहीं कर पाते है जिस वजह से सड़क दुर्घटना होने कि आशंका बनी रहती है। ऐसे में आप सभी कार चालक को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।
मौसम के ठीक होने का करें इंतजार
बारिश के मौसम में कार ड्राइव करने का सबसे बड़ा यह दर रहा है कि सड़को पर अंधेरा हो जाता है जिससे ड्राइवर सामने की चीजों को सही से नहीं देख पता है। और दूसरी तरफ रोड पर इतनी फिसलन रहती है कि पहिया फिसलने का डर रहता है, इसलिए मौसम साफ होने का प्रतिक्षा करें। जब मौसम साफ हो जाए तब आप अपने सफर पर सुरक्षित जा सकते है।
यह भी पढ़े: भारत में तबाही मचाने आ रही Renault Duster SUV, यहां जानें क्या रहने वाली है कीमत और फीचर्स
गाड़ी की लाइट्स को जरूर करें चेक
आज की रोजमर्रा जिंदगी में हर व्यक्ति को काम के लिए ऑफिस जाना ही पड़ता है,तो ऑफिस जानें से पहले अपने कार से सभी पार्ट एक बार जरूर चेक करले खास कर के लाइट क्योंकि अगर तेज बारिश में आपके कार की लाइट नहीं जल रही है तो सड़क दुर्घटना भी हो सकती है।
कार की विंडशील्ड वाइपर्स का करें इस्तेमाल
बारिश के मौसम में विंडशील्ड वाइपर्स कार का सबसे जरूरी हिस्सा बन जाता है। धीमी बारिश में भी विंडशील्ड वाइपर्स को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इससे कार के शीशे से इन बारिश की बूंदों को साफ किया जा सकता है। अगर ये वाइपर्स, विंडशील्ड पर घिस रहे हैं या आवाज कर रहे हैं, तो इन्हें बदलने की जरूरत है।
यह भी पढ़े: दमदार फीचर्स और इंजन के साथ तैयार हुई Tata Altroz Racer, जानें क्या है कीमत और कैसा है प्रदर्शन
बाकी गाड़ियों से बनाएं दूरी
बारिश के समय में दूसरी गाडियों से थोड़ी पर रहे क्यों की बारिश में अक्सर ब्रेक लगाने में थोड़ा समय लगता है।वहीं बराबर में चल रहीं गाड़ियों से इस मौसम में कीचड़ और गंदगी आने का भी डर रहता है।
गाड़ी में हैवी ब्रेक न लगाएं
बारिश के मौसम में आप कभी भी भूलकर हैवी ब्रेक ना लगाए क्योंकि तेज ब्रेक लगाने से गाड़ी के स्लिप होने का डर बना रहता है वैसे भी बारिश के मौसम में धीरे धीरे गाड़ी चलाना चाहिए। जिससे अचानक से किसी चीज के सामने आने का डर नहीं रहेगा। बारिश में जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले ।