Long Drive पर ले जा रहे है Car, जरूर रखें इन सभी बातों का ध्यान

Long Drive पर ले जा रहे है Car, जरूर रखें इन सभी बातों का ध्यान
Long Drive पर ले जा रहे है Car, जरूर रखें इन सभी बातों का ध्यान

Long Drive पर ले जा रहे है Car, जरूर रखें इन सभी बातों का ध्यान ,लॉन्ग ड्राइव करने पर अलग ही मजे आते है। हालाकि लॉन्ग ड्राइव का मजा दोस्त, फैमिली या फिर अकेले जा रहे है ,तो सबका अनुभव अलग होता है। लॉन्ग ड्राइव का एक अलग ही फायदा होता है जिससे हम एंजॉयमेंट के साथ फैमिली और दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड कर लेते है, लेकिन लॉन्ग ड्राइव पर जाते समय आपको बहुत सी बातों का ध्यान होना चाहिए।

जिसे रास्ते या किसी भी समय आपको किसी भी वस्तु या सामान की जरूरत पड़ सकती है इसलिए जाते समय आपको सभी चीजों और वास्तुवो को अपने साथ जरूर रखे।चलिए जानते है लॉन्ग ड्राइव पर जाते समय कार में कौन कौन से समान जरूर रखना चाहिए।

पांच महीने में हुई Tata Punch EV की धमाकेदार बिक्री, सेफ्टी में मिली 5 स्टार की Top Rating

कार के इंजन को करें जरुर चेक

जब हम लंबी दूरी तय करने के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाते है तो हमें जाने से पहले अपने कार की चेकिंग जरूर करनी चाहिए। जिससे की रास्ते में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इसलिए आप कार के इंजन ऑयल को जरूर चेक करे।इसके साथ ही आपको इंजन के कूलेंट को भी रिफिल करवा लेना चाहिए।

गाड़ी की चेक करें सभी लाइट्स

लॉन्ग ड्राइव जाते समय आपको सबसे पहले आपको अपने कार के सभी लाइट को जरूर चेक करना चाहिए ,क्योंकि लॉन्ग ड्राइव के समय अगर लाइट्स की समस्या आती है, तो रात में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।अगर लाइट्स में किसी तरह की कोई दिक्कत है तो उसे ठीक करवा लें।जिससे ड्राइव करते समय आपको कोई भी परेशानी नहीं होंगी।

जल्द लॉन्च होने वाली है Hero की ये Electric Scooter, जिसकी कीमत और रेंज जानकर हो जाएंगे दीवाने

पास में रखे जरूरी Tool Kit

लॉन्ग ड्राइव शुरू करने से पहले आपको सभी जरूरत के समान रखने चाहिए। जिससे रास्ते में जरूरत पड़ने पर प्रयोग किया जा सके जैसे लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले कार में जंपर केबल, टायर पंचर किट, इनफ्लेटर जैसे जरूरी सामान को जरूर रखें।

CE 04 BMW Motorrad – भारत में इस दिन पेश होगी BMW CE 04 Electric Scooter, कीमत जानकर आपका भी हो जाएगे खुश

एक एक्स्ट्रा टायर रखें जरूर

लॉन्ग ड्राइव सफर से पहले कार को चेकिंग के बाद टायर पर जरूर नजर डाल, क्योंकि कभी कभी रास्तों पर पंचर वाले नहीं रहते है। अगर ऐसे में आपका टायर खराब हो जाता है, तो न आप इधर जा सकते ना उधर, इसलिए सफर में जाने से पहले आपको एक एक्स्ट्रा टायर जरूर ले कर जाना चाहिए जिससे सफर के दौरान आपको टायर संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

खाने पीने का भी समान रखें

लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले आपको अपनी गाड़ी में सभी जरूरी सामान के साथ आपको कुछ खाने पीने के समान जरूर रखना चाहिए । दरअसल कई बार ऐसा होता है कि जिस रास्ते पर आप जा रहे हैं। वहा पर खाने पीने की कोई सुविधा नहीं होती है इसलिए सभी समान को जरूर साथ मे ले जाए। जिससे जरूरत पड़ने पर उसका प्रयोग कर सके।


Scroll to Top