Table of Contents
Maruti Suzuki Ertiga – भारत में मारुति कंपनी का नाम बहुत ही मशहूर है, वहीं ऐसा कहा जाता है की इस कंपनी ने अपने बेहतरीन काम से लोगो का दिल जीत लिया है. यह कंपनी प्रीमियम फीचर्स वाली कारों को बनाने के लिए काफी ज्यादा famous मानी गई है। इन्ही दिनो कंपनी ने एक बार फिर से अपना नया मॉडल लॉन्च किया है. यानी मानी जाने वाली 7 सीटर कार मारुति सुजुकी अर्टिगा. इस नई कार में दमदार और बेहतरीन फीचर्स भी है जो की इसमें बैठने वाले ग्राहकों को बेहतरीन विक्लप देती है. इस नई शानदार गाड़ी में कंपनी द्वारा नए फीचर्स का भी प्रयोग किया गया है, उसी के साथ जिसमें ग्राहकों को अच्छी माइलेज भी देखने को मिलेगी।
जानिए इस नई गाड़ी का रेट
मारुति कंपनी ने अपनी इस लाजावब गाड़ी यानी मारुति सुजुकी अर्टिगा को 8.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत रखा है वहीं बात करे भारतीय बाजार में इसकी कीमत के बारे में तो सभी ग्राहकों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन माना गया है. इसी बजट के रेंज में लोगों को नए फीचर्स के साथ दमदार इंजन का भी फायदा मिलेगा।
जनिए इस नई गाड़ी के शानदार फीचर्स के बारे में
अगर इस नई गाड़ी के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो तो मारुति सुजुकी कंपनी की इस नई कार में लोगों के आकर्षक डिजाइन, अलॉय व्हील्स, दमदार इंजन, सुरक्षा फीचर्स, अच्छी हैंडलिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग जैसे नए फीचर्स भी मिलेगे. नए फीचर्स के साथ ही लोगों को काफी मॉडर्न इंटीरियर भी देखने को मिलेगा।
- 1.70 लाख घटी Jeep Compass Sport की कीमत, लेकिन जानें किन वेरिएंट का बढ़ा दामJeep Compass: अमेरिकन कंपनी जीप (Jeep) ने भारतीय बाजार के लिए compass sport कार को और भी ज्यादा किफायती बना दी है,क्योंकि फिलहाल में इस sport Jeep की कीमत 18.9 लाख से शुरु हो रही है। पहले के तुलना में 1.70 लाख रूपये काम हुए है। अगर बात की जाए पुरानी Jeep का मूल्य 20.69… Read more: 1.70 लाख घटी Jeep Compass Sport की कीमत, लेकिन जानें किन वेरिएंट का बढ़ा दाम
- 10000 रूपये में मिल रहा है TVS Jupiter 125 ZX Smart स्कूटर, सीमित समय के लिए ऑफर जारीTVS Jupiter 125 ZX Smart: TVS कंपनी टू व्हीलर गाड़ियों में ग्राहकों की पहली पसंद है।इस कंपनी की गाड़िया नए एडिशन के साथ मार्केट में पेश की जाती है। कम कीमत में शानदार माइलेज और जबरजस्त फीचर्स के साथ मिलती है। भारतीय बाजारों में इनकी गाड़िया तूफान मचाते हुए नजर आती है। इसकी कारण TVS… Read more: 10000 रूपये में मिल रहा है TVS Jupiter 125 ZX Smart स्कूटर, सीमित समय के लिए ऑफर जारी
Maruti Suzuki Ertiga का धासु और धमाकेदार इंजन
अब हम जानेगें इसके इंजन और माइलेज के बारे में तो इसमें लोगों को 1462cc का दमदार इंजन देखने को मिलेगा जिसकी मदद से इंजन लगभग 25 किलोमीटर प्रति लीटर की अधिकतम माइलेज देने में सक्षम रहेगा जो की इसे 7 सीटर सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा पावर जनरेट करने वाली बजट कारों में से एक बना देता है।