120Km की तूफानी स्पीड वाली OLA S1 Pro मम्मी की लाड़ली की है पहली पसंद, इसके साथ लड़के लगाते है Pulser से रेस

OLA S1 Pro E-Scooter
OLA S1 Pro E-Scooter

OLA S1 Pro E-Scooter: भारतीय बाजारों में electric गाड़ियों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिए निर्माता कंपनी नए नए फीचर्स और माइलेज के साथ भारत के बाजारों में अपनी गाड़िया पेश करती है। देखते देखते कई electric कम्पनिया इस बाजार में एंट्री मार रही है।लेकिन लंबे समय से मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) अपनी पकड़ को बनाए रखा है और लोगों के बीच इस स्कूटर के बेहद पसंद किया जाता है।

OLA S1 Pro E-Scooter

ऐसे में आप किसी खास मौके पर अपने घर के सदस्य या खुद के लिए बढ़िया स्कूटर गिफ्ट करना चाहते है।जो कम बजट और बेहतरीन माइलेज के साथ तैयार किया गया है। तो आपके लिए OLA S1 Pro E-Scooter सबसे बेस्ट रहने वाला है। यह आपको कम कीमत के साथ मिल जायेगी लेकिन बजट नहीं होने पर आप इस स्कूटर का EMI आराम से करवा सकते है। चालिए जानते है इसके फाइनेस प्लान के बारे में।

8 साल की मिल रही है वॉरेंटी

OLA Electric (OLA Electric) की ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA S1 Pro E-Scooter) स्कूटर में 4kwh की लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ मिड ड्राइव IPM मोटर दिया गया है।जो 11Kw की आउटपुट जनरेट करता है। इन बैटरी की वारंटी 8 साल की है।इसे फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है,और एक बार फुल चार्ज होने पर 195 किलोमीटर तक इसे चलाया जा सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

GPS से करे कही से भी ट्रैक

OLA S1 Pro E-Scooter स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको कोई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।जैसे म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम, ओटए, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, एक्सटर्नल स्पीकर्स, सिंगल सीट, एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एसएमएस अलर्ट सिस्टम, जिओ फेसिंग, जीपीएस सिस्टम और भी देखने को मिलेंगे।

1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत

OLA Electric की ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ आती है।लेकिन अगर आप इसे EMI पर लेना चाहते है तो आपको केवल 3905 रूपये महीने में भरना पड़ेगा। इस कीमत में आपको सबसे बेहतरीन और शानदार स्कूटर मिलने वाला है।


Scroll to Top