Renault Duster SUV: एक समय था जब इस कार का भारतीय सड़कों पर अलग ही चमक था। लेकिन अब ये कार रास्तों पर बहुत कम नजर आती है। क्योंकि इसकी बिक्री भारत ने 2 साल से बंद है। लेकिन ये SUV एक बार फिर नए अवतार के साथ देश में वापसी करने वाली है। Renault की इस नई कार में क्या कुछ नया होगा आइए जानते हैं इसके बारे में..
Duster की होने वाली है वापसी
Renault Duster भारतीय बाजार में अपना जलवा बिखेर कर 2022 में चली गई। बता दें कि ये 2012 में लॉन्च हुई थी, लेकिन नए एनिमेशन पर खरा ना उतरने के कारण इसकी बिक्री ने बहुत कमी आने लगी। जिसके कारण इसे 2022 में बंद करना पड़ गया। लेकिन अब कम्पनी ने Duster का देश में वापसी कराने का पूरा मन बना लिया है।
कॉन्सेप्ट पर बेस्ड रहेगी
Renault Duster एक SUV कार है जो 7 सीटर है। ये पूरी तरह बिगेस्ट कॉन्सेप्ट पर बेस्ड रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये कार पूरे विश्व में साल के आखरी में लॉन्च हो सकती है।
नई Renault Duster का प्लेटफॉर्म
नई Renault Duster SUV को CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। क्यों की कंपनी की अपकमिंग कारें इसी आर्किटेक्चर पर बनाई जाएंगी, इन कारों में एडवांस ड्राइविंग और कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी दी जा रही है।
Renault के मुताबिक सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म में इंटरचेंजेबल कंपोनेंट इस्तेमाल होते हैं, जिसकी वजह से ये आसानी से अलग-अलग बाजारों और वहां के कस्टमर्स की डिमांड को पूरा कर सकता है।
नई Renault Duster का डिजाइन
7-सीटर Duster SUV का डिजाइन काफी हद तक लोगों को पसंद आने वाला है। इसका डिजाइन 5 सीटर मॉडल से मिलता हुआ है। लेकिन आपको बता दूं कि ये 300 mm ज्यादा लंबी होगी। साथ ही एक्स्ट्रा सीट्स जोड़ने के लिए इसका केबिन स्पेस पहले से थोड़ा बढ़ाया जाएगा। इसमें आपको एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम सूट के साथ ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
नई Renault Duster का इंजन
नई Duster हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी। इसमें आपको दो इंजनों का ऑप्शन देखने को मिलेगा और कस्टमर इनमें से एक को चुन पाएंगे।एक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 48V स्टार्टर मोटर के साथ आएगा, ये 130bhp की पावर जनरेट करेगा।
दूसरा 1.6 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जो 1.2kWh बैटरी पैक और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आएगा। जानकारी के लिए बता दें कि ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी आएगी, जिसे LPG किट से जोड़ा जाएगा
नई Renault Duster SUV की लॉन्च तिथि
वैसे तो ऑफिशियल तौर पर अभितक Renault Duster के भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि ये कार साल 2025 में शोरूम्स तक पहुंच जाएगी, इसकी कीमत 14 लाख से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Hyundai Alcazar, TATA Safari, MG Hector Plus और मारुति-टोयोटा की अपकमिंग 7-सीटर SUV से होगा।
- बिजली मीटर रीडर पद के लिए निकली भर्ती, कानपुर में मिलेगी नियुक्ति अंतिम तिथि 06-01-2025
- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में 430 ट्रेनी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती DONE
- परिवहन निगम में 1658 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 05-01-2025
- Biochemist 13 Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024
- 240 Apprentice Recruitment in Indian Oil Corporation: आवेदन की अंतिम तिथि 29-11-2024