Tata Punch EV: 5 महीने में बिकी हजारों यूनिट्स, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग में टॉप

पांच महीने में हुई Tata Punch EV की धमाकेदार बिक्री, सेफ्टी में मिली 5 स्टार की Top Rating
पांच महीने में हुई Tata Punch EV की धमाकेदार बिक्री, सेफ्टी में मिली 5 स्टार की Top Rating

Tata Motors भारत में अपनी गाड़ियों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यह कंपनी कम कीमत में बेहतरीन माइलेज और शानदार फीचर्स वाली गाड़ियाँ पेश करती है। इसी कड़ी में Tata ने अपनी नई Tata Punch EV गाड़ी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

यह EV कार अपने लॉन्च के बाद से ही लोगों की पसंद बन चुकी है। Tata Punch EV में कई आधुनिक सुविधाएँ और तकनीक शामिल हैं, जो इसे और भी खास बनाती हैं। इस गाड़ी की डिज़ाइन और परफॉरमेंस दोनों ही बेहद प्रभावशाली हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि 5 महीने में इस EV कार की बिक्री 13,000 यूनिट से ज्यादा हुई है। खास बात ये है कि लॉन्च से मई तक कंपनी की टोटल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स में 41% तक मार्केट शेयर रहा।इसे पता चलता है कि मार्केट में EV गाड़ियों की डिमांड बाकी गाड़ियों से ज्यादा हो रही है।

चलिए जानते इस Tata EV punch के फीचर्स और बिक्री के बारे में।

जल्द लॉन्च होने वाली है Hero की ये Electric Scooter, जिसकी कीमत और रेंज जानकर हो जाएंगे दीवाने

TATA Punch EV की बाजार में हिस्सेदारी

धमाके दार बिक्री के बाद कंपनी ने बताया कि इस EV की टोटल सेल्स का 36% हिस्सा रूरल मार्केट से आया है। पंच इलेक्ट्रिक की लगभग 77% सेल्स टियर 2 और टियर 3 शहरों से आ रही है। इसमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 50% से ज्यादा है।

वहीं, बेंगलुरु, पुणे, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और जयपुर शहरों में इसकी डिमांड सबसे ज्यादा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है।इससे साफ पता लगाया जा सकता है कि EV कार को भारतीय ग्राहकों के हिसाब से बनाया गया है।

CE 04 BMW Motorrad – भारत में इस दिन पेश होगी BMW CE 04 Electric Scooter, कीमत जानकर आपका भी हो जाएगे खुश

TATA Punch EV के Specifications है पहले से धांसू

TATA Punch EV के डिजाइन बेहद ही शानदार है। इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है जिससे ये कार स्मूथली रन कर सके। इस कार में आपको LED लाइट बार मिलता है, जो एक समान बंपर और ग्रिल डिजाइन से मिलता जुलता है, और इस कार के फ्रंट में बंपर में इंटीग्रेटर स्लिप्ट Led हेडलाइट्स, वर्टिकल स्ट्रेक्स सभी को Re-Design किया गया है और लोअर बंपर में एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट भी शामिल किया गया है।

इस EV कार के पीछे आपको ice मॉडल की तरह टेललाइट्स देखने को मिलता है। इस कार में आपको साइड प्रोफाइल में 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील और सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक शामिल किए गए है जो इस कार को बेहद अट्रैक्टिव बनाने का काम करता है।

Punch EV कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन और साथ में डिजिटल इंट्रूमेंट कलस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 360 डिग्री कैमरा दिया गया है ग्राहकों की सेफ्ट्री को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग दिए गए है जिससे हादसा होने पर ग्राहकों की जान आसानी से बचाई जा सके। एक कार के सीट पर लेदर और Air Purifiers को शामिल किया गया है।

100Km की रेंज के साथ Alima Q7 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और कहाँ इसको सकते है खरीद

2 बैटरी ऑप्शन और 8 साल की वेरेंटी

Punch EV को कम्पनी ने डेडिकेटेट acti.ev प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। बता दें कि Tata पंच EV को 2 बैटरियों के ऑप्शन में खरीद पाएंगे,इसके आपको 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक को शामिल किया गया है। इसमें 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर और 3.3 किलोवाट ।

25 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 421Km है। जबकि 35kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 315Km है। आपको इस बोनट के नीचे आपको 14-लीटर फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) भी देखने को मिलेगा। कंपनी का दावा है की ये बैटरी वाटर प्रूफ हैं जो 8 साल में 1,60,000 km की वारंटी देता है। इसमें आपको 5 ड्यूल कलर के भी ऑप्शन देखने को मिलते है।

सेफ्टी में मिला 5 स्टार रेटिंग

TATA Punch EV कार बाजारों में शंदन प्रदर्शन कर रही है। भारतीय सड़कों पर इस EV को सबसे ज्यादा स्पॉट किया जा रहा है। इस EV में फिचर डिजाइन और रेंज के साथ सेफ्टी का सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है। जानकारी के लिए बता दे की इस EV को NCAP में क्रैश टेस्ट के लिए 5 स्टार मिला है।इसमें एडल्ट और चाइल्ड दोनों को सेफ्टी में 5 स्टार मिला है।

ऐसे में BNCAP के टेस्ट में पंच EV ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (AOP) के लिए 32 में से 31.46 पॉइंट हासिल किए। इसे फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 15.6 पॉइंट मिले। दूसरी तरफ, चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (COP) के लिए इसे 49 में से 45 पॉइंट मिले।

डायनेमिक टेस्टिंग में इसे 24 में से 23.95 पॉइंट, CRS (चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट) सेगमेंट में 12 में से 12 पॉइंट और व्हीकल असिसमेंट में 13 में से 9 पॉइंट मिले। इस नंबर को देखकर आप आंख बंद करके इस कार को अपने घर ले जा सकते हैं।

Scroll to Top