SUV की कार भले ही एक नंबर होने के साथ चर्चओ में भी रहीं हो, लेकिन हम इस बात को भी नजर अंदाज नहीं कर सकते की भारतीय मार्कट में MPV भी टॉप पर रहीं है। जो बेहतरीन होने के साथ ही कहीं घूमने जाने के हिसाब से भी काफी ज्यादा अच्छी है। आपको बता दें की यह कार 7 Seater है यानी की इसमें आपके परिवार के सात लोग बड़ी ही आराम से आ जाऐगें। जिससे आपको परिवार के साथ लंबा सफर करना आसान रहेगा। इस पैरा में हमने 7 Seater वाली MPV के बारे में बात की है जो की सबसे टॉप पर है।
Maruti Suzuki Eeco
Maruti Suzuki Eeco – जो की भारत की सबसे टॉप की और किफायती कार है, और ये 7 Seater भी है। बात करे इसकी कीमत की तो इस समय 5.25 लाख से शुरु होकर 6.51 लाख रुपये तक है, जो की इसके ऐक्स शोरुम में है। Eeco में पेट्रोल और CNG दोनों ही विक्लप है। इसके अंदर 1.2 लीटर K सीरिज का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 81bph की पावर और 104 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स इंजन मिलता है।
Renault Triber
Renault Triber – क्या आप जानते है की यह कार जबरदस्त होने के साथ 7 सीटर भी है। इस नई गाड़ी के अंदर 1.0 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 71bph Power 96NM का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके इंजन के साथ मेनुअल गियरबॉक्स और AMT का भी ऑप्शन होता है, और इस समय Renault Triber की कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरु होकर 8.97 लाख रुपये तक हो गई है।
Maruti Suzuki Ertiga
Maruti Suzuki Ertiga – अब List में नाम आता है Maruti Suzuki Ertiga का जो इस समय भारत में सबसे ज्यादा देखी गई है। Ertiga में 1.5 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल का इंजन लगा हुआ है, जो 99bph की पॉवर और 136nm का टॉर्क भी देता है इस इंजन के साथ 5-स्पीड का Manual Transmission 6 Speed तथा Automatic Transmission का ऑप्शन मिलता है। साथ ही इसमें CNG का ऑप्शन भी है Maruti Suzuki Ertiga की कीमत 8.35 लाख है, और वो भी इसकी शुरुवात है, 12.79 लाख पर इसकी कीमत खत्म होती है।
Mahindra Bolero Neo
Mahindra Bolero Neo – अब इस लिस्ट में अगला नाम है Bolero Neo का इसकी कीमत है 9.63 लाख रुपये और वो जाऐगी 12.14 लाख तक इसमें 1.5 लीटर तक M Hawk डीजल इंजन लगा है, जो की 98bph की पॉवर और 260nm का पीक टॉर्क भी उपल्बध कराता है। इस इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स का विकल्प है।
- बिजली मीटर रीडर पद के लिए निकली भर्ती, कानपुर में मिलेगी नियुक्ति अंतिम तिथि 06-01-2025
- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में 430 ट्रेनी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती DONE
- परिवहन निगम में 1658 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 05-01-2025
- Biochemist 13 Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024
- 240 Apprentice Recruitment in Indian Oil Corporation: आवेदन की अंतिम तिथि 29-11-2024