Hero Xoom: भारतीय बाजारों में आपको एक से एक बढ़कर मोटरसाइकिल, कार व स्कूटर दिखाई देती है। आज के लोग New Launch हुई Scooter को ज्यादा पसंद कर रहे है, क्योंकि ये काम दामों में बढ़िया माइलेज और रेंज देती है।
अभी फिलहाल में Hero कंपनी का नया Xoom Combat edition लॉन्च किया गया है।यह अपने पावरट्रेन में TVS Ntorq 125 और Suzuki Avenis 125 से बराबरी करता है। तीनों गाड़ियों में आपको Alloy Wheels और Single Seat मिलती है, जो इसके लुक को और भी स्मार्ट बनाती है। इसमें पूरी कोशिश की गई है की आपको इसने बेस्ट कंफर्ट मिले।
अपनी EV में 4680 Battery लगाने को तैयार है यह Indian कंपनी, Tesle भी करती इस्तेमाल
Hero Xoom Boot Space
Hero Xoom में आपको सबसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएगा। बता दे कि इसमें आपको 5.2 लीटर का बड़ा सा Fuel Tank के साथ LED Headlights और सिंपल हैंडलबार मिल जायेगा। ये पूरे लुक को एक दम शानदार बना देता है।
बात कि जाए इसके वजन की तो यह 108 किलो का है जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से चला और कंट्रोल कर सकता है। इस scooter में आपको 19.2 लीटर के अंडरसीट स्टोरेज मिलेगा जिसने आप अपनी जरूरत की चीजे आसानी से रख सकते हैं। जैसे लैपटॉप, बैग,बुक्स, हेलमेट सब्जी इत्यादि बहुत कुछ रख सकते है।
Xoom Combat edition price
Xoom Combat edition के धाकड़ फीचर्स के साथ आपको हाई स्पीड भी मिल जायेगा यह स्कूटर 8.2hp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर की कीमत 80,967 रूपये है। इसमें आपको एक कलर ऑप्शन भी मिल जायेगा जो की Matte Shadow Grey हैं। इसकी सीट की हाइट 770 mm और इंजन 110 सीसी का है।
Bike Stunts: स्टंट करने वालों को होगी 2 साल की कैद, साथ लगेगा ऐसा जुर्माना चुकाने में आ जाएगे लाले
TVS Ntorq 125 Fuel Tank Capacity
TVS Ntorq 125 कई फीचर्स और रेंज के साथ मिलता है। इसमें आपको 770 mm की सीट मिल जाती है। इस स्कूटर की खास बात ये है की इसमें लॉग रूट सफर के लिए 5.8 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ मिलता है। इस स्कूटर में 9.25 bhp की पावर जनरेट होती है।
इसमें अच्छा क्लीयरेंस मिलने से आप स्कूटर को कम जगह में भी मोड सकते है। इस स्कूटर में ड्रम ब्रेक और सिंगल पीस सीट दी गई है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ हाई चार्जिंग सॉकेट मिलता है।
Honda CRF300 और CRF300L Rally Bikes लॉन्ग जंप की है माहिर, अब Off-Roading होगी और भी आसान
TVS Ntorq 125 Price
कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 41 kmpl की माइलेज देता है। इस स्कूटर में आपको हाई पावरफुल का इंजन मिल जाता है जो 124.8सीसी का होता है। इसमें आपकी सेफ्टी का भी पूरा ध्यान दिया गया है इसलिए आपको इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है, यह स्कूटर 6 वेरिएंट और 14 कलर ऑप्शन अवेलेबल है।
स्कूटर में अलॉय व्हील और आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन पावर मिला है। इस स्कूटर का बेस मॉडल आपको 87135 रुपये का पड़ेगा।
Suzuki Avenis 125 Mileage
यह स्कूटर में आपको माइलेज और सेफ्टी दोनों मिल जायेगी। इस स्कूटर की कीमत 92 हजार रुपए है। इसमें आपको 12-इंच के फ्रंट और 10-इंच के रियर टायर मिलते हैं। इसमें 3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह 49.6 kmpl की हाई माइलेज देता है।
इसमें आपको एडिशन सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो तेज स्पीड में अचानक ब्रेक लगाने पर राइडर को स्कूटर कंट्रोल करने का अधिक समय देता है।
Suzuki Avenis 125 Fuel Tank Capacity
इसमें आपको दमदार फीचर्स मिलते है जिसमे आपको 160 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस, जिससे टूटी सड़कों पर स्कूटर स्मूथ राइड देता है। इसमें आपको 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जायेगा। बता दें कि हाई स्पीड के लिए आपको 124.3 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल जाता है।
इस स्कूटर का कुल वजन 106 kg है।इसमें आपको 780mm की सीट हाइट मिल जाती है।