अपनी EV में 4680 Battery लगाने को तैयार है यह Indian कंपनी, Tesle भी करती इस्तेमाल

अपनी EV में 4680 सेल लगाने को तैयार है यह Indian कंपनी

4680 Battery: Ola Electric अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के लिए पूरे देश में जानी जाती है। Ola बड़े अपडेट के साथ अपने Electric Scooter को लॉन्च करती है। जो सभी लोगों को काफी पसंद आता है। Ola Electric Scooter का रेंज सबसे शानदार होता है। कुछ ही महीनों में Ola अत्याधुनिक 4680 बैटरी सेल का व्यावसायिक उपयोग शुरू करने के लिए तैयार है। आपको बता दे कि यह उन Electric वाहन निर्माताओं में शामिल होगी जो अपने वाहन में इन बैटरी का प्रयोग करते है।

Tesla भी करती है इस्तेमाल

Ola कम्पनी की अत्याधुनिक 4680 Battery का इस्तेमाल करने वाली बहुत सारी कंपनिया है जिसने ELON MUSK की Tesla भी शामिल है। बता दें कि Tesla ने 2021 में अपने Model Y and Cybertruck के लिए यह बैटरी खुद ही बनाते हुए इस नई तकनीक के व्यावसायिक उपयोग का बीड़ा उठाया।

ये सभी कंपनियां इस बैटरी तकनीक को अपना रही हैं

Tesla अब और भी बैटरी बनाने वाली कंपनियों की सहायता कर रही है। इस तकनीक को जर्मनी की प्रमुख वाहन कंपनी BMW, अमेरिका की कंपनी General Motors, यूरोपीय वाहन समूह Stellantis और चीन की कई वाहन कंपनियां भी अपना रही हैं।

VinFast  ने लॉन्च की पहली electric car

VinFast भी भारत में एक कारखाना लगाने के बारे में सोच रहा है। इसके लिए विनफास्ट ने Israeli की कंपनी StoreDot के साथ साझेदारी की घोषणा की है। बता दे कि कंपनी ने 2025 तक Tesla जैसी 4680 बैटरी का उत्तापदन करने के बारे में सोच रही है, और अभी हाल ही में VinFast ने इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है।

बैटरी का क्यों नाम पड़ा 4680

दरअसल 4680 Battery को वैश्विक बैटरी बाजार में कुछ अलग बदलाव लाने वाली बैटरी के तौर पर देखा जा रहा है। इस बैटरी को Tesla ने यह नाम दिया है क्योंकि इस बैटरी में बड़े आकार के ढांचे का प्रयोग किया गया है। इसमें जो बेलनाकार ढांचा लगया गया है उसके आकार को बदल कर 46 मिलीमीटर व्यास और 80 मिलीमीटर लंबा कर दिया गया है। इसलिए इस बैटरी का नाम 4680 दिया गया है।

वाहनों में 20 फीसदी की वृद्धि

नई बैटरी की तुलना अभी के बैटरी 2170 से की जाए तो नई बैटरी पुरानी से 5 गुना ज्यादा ऊर्जा स्टोर करती है। इसके साथ 6 गुना अधिक ऊर्जा जनरेट करने में सक्षम है।
देखा जाए तो नई बैटरी ज्यादा पावरफुल है। इसके साथ ये ज्यादा गर्मी भी सहन कर सकती है।ये बैटरी लगाने से माइलेज और रेंज में 20 फीसदी की वृद्धि हो जाती है।

नई बैटरी है पहलें से पावरफुल

Ola Electric की परियोजना रिपोर्ट के अनुसार 4 किलोवॉट क्षमता वाले जितने भी Electric Scooter हैं। उन अब सब में 40 बैटरी पैक की जरूरत पड़ेगी। लेकिन जो अभी बैटरी या तकनीक का प्रयोग हो रहा है उसने 110 सेल लगाने की जरूरत पड़ती है। जाहिर सी बात है कम बैटरी सेल लगेगा तो स्कूटर भी हल्की हो जाए और उसकी स्पीड और तेज़ हो जायेगी।

54.5 बैटरियों का किया गया उत्तपादन

Ola फिलहाल अपनी बैटरियो का प्रयोग तमिलनाडु कारखाने के निजी खपत में कर रही है। वहीं कारखाने में बैटरी का उत्पादन 10,000 सेल प्रतिदिन क्षमता के साथ शुरू किया जायेगा। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि उस कारखाने में 2025 की दूसरी छमाही तक 54.5 लाख सेल का उत्पादन किया जा सकता है।

1 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर में 40 लाख सेल की जरूरत

Ola जब भी अपनी इलेक्ट्रिक विकल को बेचती है तो उसे कई सेल की जरूरत पड़ती है जैसे 1 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 40 लाख सेल। कंपनी को 20 गीगावॉट प्रति घंटा क्षमता का कारखाना लगाने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत मंजूरी मिल चुकी है।

बैटरी बनाने में जुड़ी है कई कंपनियां

वहीं बात कि जाए एलजी एनर्जी सॉल्यूशन ने टेस्ला के लिए इन बैटरियों का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर दिया है। साथ ही अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए कई निवेश की योजना तैयार की है। और कई सारी कंपनियां मिलकर 4680 Battery बनाने का काम कर रही है।

बड़ी कंपनी के साथ मिलकर कर रही बैटरी उत्तपादन

Panasonic भी कहा पीछे हटने वाला है। यह भी इस साल बाजार में इस बैटरी को उतारने जा रहा है। बता दे की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी जो बैटरी बनाती है उसके जरिए मार्च 2023 में 4680 बैटरी का BDE पैमाने पर उत्तपादन शुरु कर दिया है।

Scroll to Top