
Table of Contents
MAHINDRA XUV400 EV – य़ह महीना हम सभी के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस महीने में Mahindra अपनी xuv400 Electric SUV पर सबसे बड़ा डिस्कउंट देने वाली है. इसी महीने में कंपनी 4 लाख का भारी डिस्कउंट देने वाली है। आपको बता दें की कंपनी ने डिस्कउंट की शुरुवात पिछले साल दिंसबर 2023 से ही कर दी थी। अब तक इस पर चार लाख का ऑफर भी मिल रहा है. आपको बता दें कि xuv400 कंपनी के लिए देश में सबसे पहली Electric भी है क्योंकि वह इसका पुराना स्टॉक खत्म करना चाहती है यही कारण है की लोगों को इसका इतना ज्यादा फायदा मिल रहा है।
इस नई गाड़ी पर मिल रही है 50,000 तक की छूट
कंपनी xuv400 के मॉडल ईयर 2023 पर सब कुछ मिलाकर टोटल 4लाख का डिस्कउंट दे रही है इसमें केश डिस्कउंट के साथ और भी चीजे मिल सकती है जैसे एक्ससीरीज, बोनस कॉपरेट्स और भी तरह के फायदे और दूसरी तरफ कंपनी xuv400 के मॉडल ईयर 2024 पर लगभग 50,000 रुपये की छूट भी दे रही है। कंपनी की तरफ से किसी भी मॉडल पर मिलने वाला पहला डिस्काउंट है। इसकी जो एक्स शोरुम की कीमतें है वह 15.49 लाख से 17.49 लाख तक है।
- बिजली मीटर रीडर पद के लिए निकली भर्ती, कानपुर में मिलेगी नियुक्ति अंतिम तिथि 06-01-2025
- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में 430 ट्रेनी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती DONE
- परिवहन निगम में 1658 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 05-01-2025
- Biochemist 13 Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024
- 240 Apprentice Recruitment in Indian Oil Corporation: आवेदन की अंतिम तिथि 29-11-2024
जानिए इस नई गाड़ी के फीचर्स के बारे में
Mahindra का जो PRO वैरिएंट को EC PRO और EL PRO के वैरिएंट में पेश किया हुआ है. नई ईवी के साथ एक UPDATED DASHBOARD, NEW FEATURE, DUAL TONE THEME पहले की तुलना के मुताबिक अधिक TECHNOLOGY से कम है. इसके काफी पुराने Dashboard Climate Control Panel Design को और आपडेट किया है. बल्कि देखा जाए तो DASHBOARD के PASSANGER SEAT पर ब्लैक पीयानो ब्लैक इंसर्ट भी मिलता है।
IV का Climate Control भी आपडेट किया है, तो वह देखने में बिल्कुल XUV 400 और Scorpio जैसा दिखाई देता है इसके आलवा भी बड़ी Infotainment Unit को शामिल करने के लिए xuv400 के central AC वेंट को Reposition किया गया है।