परिवहन निगम में 1658 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 05-01-2025

Transport Corporation Helper 1658 Recruitment

Transport Corporation Helper 1658 Recruitment

गुजरात ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने अपने ही विभाग में हेल्पर के 1658 ख़ाली पदों के लिए नयी वैकेंसी निकाली है। इसमें 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक की आयु के 10th पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। राज्य स्तर की इस भर्ती में आप 5 जनवरी तक अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है।

गुजरात ट्रांसपोर्ट की यह भर्ती 6 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी राखी गयी है।

जो भी कैंडिडेट्स इस Recruitment के द्वारा सेलेक्ट होंगे , उन्हें न्यूनतम 21100 रुपए प्रतिमाह वेतन के तौर पर मिलेंगे।

गुजरात ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने हेल्पर के पदों के लिए आवेदन शुल्क सभी कैटेगिरी के लिए एक समान 354 रूपए रखीं गयी है।

UPTak.co.in (UPतक) के इस जॉब आर्टिकल में हमने गुजरात ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के हेल्पर से सम्बन्धित जानकारियों को प्रदान किया है। प्रदान की जानकारियों में आपको पदों की संख्या और आवेदन करने की Last Date के साथ Salary से जुडी जानकारी भी दी गई है।

Job Highlights

रोजगार का प्रकार Helper
शैक्षणिक योग्‍यता10वीं पास
लिंग (Gender)पुरुष के लिए आवेदन खुले है
कार्यदिवस 6 Days working | Full Time Job

Job Description

नोटिफिकेशन नंबर GSRTC/202425/47
नौकरी खुलने की तिथि06-12-2024
अंतिम तिथि 05-01-2025
प्रतिष्ठान का नामGSRTC
प्रतिष्ठान का प्रकारसरकारी संस्थान
पदों की कुल संख्या1658
रोजगार के प्रकारFull Time Job (6 कार्यदिवस – 48 घंटे)
पदों के नामHelper
भर्ती का स्तरराज्य स्तर पर भर्ती
स्‍थानGujrat
आवेदन शुल्‍कGen: – 354/-, OBC: – 354/-, SC/ST: – 354/-
चयन प्रक्रियाGSRTC द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन/मानकों के अनुसार
लिंगपुरुष के लिए आवेदन खुले हैं
वेतनमान 21100 रुपए प्रतिमाह 
आयु सीमा 18 वर्ष – 35 वर्ष (GSRTC द्वारा आयु की गणना की मानक तिथि 01-01-2025 है))

Eligibility Criteria (Min. Qualification) & Application Process

आवेदन मोडऑनलाइन मोड (Online Mode)
शैक्षणिक योग्‍यता10वीं पास
अतिरिक्त अनुभवनोटिफिकेशन में इस विषय पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है

Recent Job Post

Leave a Comment

Scroll to Top