Mahindra EV Car लॉन्चिंग के साथ अब भारत में ही बनाएगी EVs Battery

Mahindra EV Car लॉन्चिंग के साथ अब भारत में ही बनाएगी EVs Battery

Mahindra Group अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है। ये हमेशा नए अपडेट के साथ गाड़ियों को लॉन्च करती है। Mahindra Group अभी तक बाजार में केवल एक ही Electric Car निकाली है। वहीं अब EV car के साथ बैटरी भी भारत में बनाने की योजना कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mahindra Group पार्टनरशिप में ग्लोबल प्लेयर्स की मदद लेगी।

2025 में नई इलेक्ट्रिक कार होगी लॉन्च

Mahindra की गाड़िया भारतीय बाजारों में बहुत प्रसिद्ध है। अब वहीं महिंद्रा धीरे धीरे टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहा है। महिंद्रा 2025 में एक नई इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च करेंगी,और उसका ये भी कहना है कि इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी भारत में ही बनाई जाएगी।

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में धमाल की तैयारी

इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में Mahindra Group अभी भी बहुत पीछे है क्योंकि अभी तक इसने केवल एक ही इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतारी है। वही दूसरी मोटर्स कंपनियां TATA EV ने अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही है।लेकिन अब Mahindra Group मार्केट में दूसरी इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है। अपनी इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग में महिंद्रा धमाल मचना को सोच रही है क्योंकि नई EV के साथ वह EV बैटरी भी भारत में बनाने वाली है।

2030 तक मार्केट में आएगी EV कार

महिंद्रा के MD और CEO का कहना है कि ‘साल 2030 तक हम जितने चाहे Electric Car मार्केट में उतार सकते है उतनी की पूरी कोशिश करेंगे। अनीश शाह ने बताया कि भारत के लिए EV बैटरी का निर्माण हमारे Electric वाहनों के लिए सबसे जरूरी हिस्सा हो सकता है।

3 से 5 साल का लग सकता हैं समय

सीईओ अनीश शाह ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में लेकर आने को कहा की अभी 3 से 5 साल तक का समय लग सकता है।अनीश शाह ने आगे कहा कि ‘भारत लंबी छलांग लगाने वालों में शामिल है, खासतौर पर जब बात ऑटोमोटिव सेगमेंट की हो, तो और बेहतर साबित होता है।

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अनीश शाह ने कहा कि आज के समय में जितनी Electric कार या स्कूटर की मांग बढ़ती जा रही है,उतनी ही हमारे देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर काम है। जितनी EV गाड़िया सड़को पर देखी जाती है उतने ही कम चार्जिंग प्वाइंट है। हमारे देश में इन्हे बढाने की जरूरत है, वरना आगे समस्या हो सकती है।

Scroll to Top