Honda U GO के लिए नहीं खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, Single Charge में मिलेगी भरपूर रेंज

Honda U GO  के लिए नहीं खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, Single Charge में मिलेगी भरपूर रेंज

Honda U GO: समय कितना आगे बढ़ चुका है, और इस बढ़ते हुए समय में चीजों में भी कितना परिवर्तन आ चुका है। तो चलिये दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहें है, Honda Company के Electric Scooter के बारे में जिसे Honda भारत में बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है।

जैसा की आपको पता ही होगा की Honda Company के प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिकते है, और Honda कंपनी भारत में सबसे ज्यादा फेमस भी है। सब जानतें है की Honda की गाड़ी का बजट हर आम इंसान, आराम से पूरा कर सकता है।

देखा जाए तो भारत के अंदर सभी प्रकार की Electric गाड़ियों की गिनती बढ़ती ही जा रहीं है। जिसे देखकर विश्व की हर Electric कंपनी अपने नए स्कूटर्स को भारत में लॉन्च कर रहीं है।

Honda U GO This scooter is the best for the needy

Honda U GO  के लिए नहीं खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, Single Charge में मिलेगी भरपूर रेंज 1

आज हम Honda कंपनी के एक नए स्कूटर के बारे में बात करने जा रहें है जिसका नाम है Honda U GO Electric Scooter आपको एक खास जानकारी देंदे की यह खबर हर उस इंसान के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है जिसे इस समय एक Electric गाड़ी की सबसे ज्यादा जरुत है तो चलिये इस स्कूटर के बारे में थोड़ा और विस्तार से जानतें है।

Honda U GO Lithium Ion Battery

Honda U GO Lithium Ion Battery

आपको बता दें की इस नई Scooter में काफी अच्छी रेंज दी गई है जिसे चलाने में आपको बहुत ही मजा आने वाला है यह Electric स्कूटर बिना किसी रुकावट के काफी लंबे रास्ते पर चल सकती है वो भी सिंगल चार्ज में। कंपनी के अनुसार इस स्कूटर में आपको 133 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाऐगी।

वहीं बात करें इसकी Battery के बारे में तो इसमें है शानदार बैटरी, कंपनी ने इसे Lithium Ion Battery के साथ जोड़ा है। इसकी पूरी बैटरी को चार्ज होने में लगभग 4से 5 घंटे लग जाते है।

Honda U GO Superb Electric Motor

Honda U GO Superb Electric Motor

बात करें इसके मोटर के बारे में तो कंपनी ने इसके अंदर काफी लाजवाब मोटर को फिट की है, जिससे स्कूटर को एक तेज रफतार भी मिलेगी। बता दें इसके अदंर आपको लगभग 85 किलोमीटर प्रति घंटे की अच्छी रफतार मिलेगी, जिससे आप इस नई स्कूटर के सहारे काफी लंबा सफर तय कर सकते है।

Honda की कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर में 250 वाट की BDC  के मोटर को पूरी तरह से फिट किया है जो रफ्तार के मामले में काफी बढिया है।

Amazing features of Honda U GO

Amazing features of Honda U GO

कंपनी ने अपनी इस नई स्कूटर में काफी अच्छे लाजवाब और एंडवास फीचर्स भी दिए है, चलिये बात करते है इसके कुछ नए फीचर्स के बारे में आपको बताते है जैसे LED Head Lamp, Charging Port, Trip Meter, Telescopic Suspension, Speedometer और भी अन्य तरह के फीचर्स इसमें कंपनी ने काफी अच्छे और लाजवाब फीचर्स दिए है खरीदने के बाद आप जब इसे चलाएंगे ना तो आपको इसमें एक अलग ही तरह का आनंद मिलेगा।

Honda U GO Electric Scooter Price

Honda U GO Electric Scooter Price

अब इसके बारे में इतनी जानकारी मिलने के बाद आप लोगों के मन में इस लने की उत्सुकता जग रहीं होगी तो चलिये आपको इसकी लॉन्च डेट और और कीमत बताते है तो कंपनी ने अभी इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है जैसा की हमने सुना है की इसकी लॉन्च डेट इसी महीनें में है बात करें इसकी कीमत की तो वो 85,000 रुपय रखा गया है।

Scroll to Top